IND vs SA 3rd T20I: इतिहास के पन्नों में अमर हुई टीम इंडिया, ये ऐतिहासिक कारनामा करने वाली पहली टीम, सभी को छोड़ा पीछे

India vs South Africa 3rd T20I: भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 200 से अधिक का स्कोर करने वाली टीम बन गई है. भारत ने इस साल 8 बार यह कारनामा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है

India vs South Africa 3rd T20I: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में हुए सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने अपनी पारी के दौरान 56 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और सात छक्कों के दम पर 191.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

तिलक वर्मा के अलावा भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की आतिशी पारी के दम पर भारतीय टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. भारतीय टीम ने जैसे ही इस मैच में 200 का आंकड़ा पार किया, वैसे ही उनसे वो कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम नहीं कर पाई थी.

टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कारनामा

दरअसल, भारतीय टीम ने इस साल आठवीं बार टी20 फॉर्मेट में 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 200 से अधिक का स्कोर करने वाली टीम बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से बर्मिंघम बियर्स (2022 में सात बार), भारत (2023 में सात बार) और जापान (2024 में सात बार) के नाम था.

Advertisement

भारत ने इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने (212/4) 200 का आंकड़ा पार किया था. भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (205/5) सुपर-8 के मैच में 200 का आंकड़ा पार किया था.

Advertisement

विश्व कप के बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के दौरे पर गई थी और वहां पर भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में 20 ओवरों में 234/2 का स्कोर किया था. वहीं भारत इसके बाद श्रीलंका के दौरे पर गई थी और उसने सीरीज के पहले मैच में 213/7 स्कोर किया था. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे (221/9) और तीसरे मैच (297/6) में 200 का आंकड़ा पार किया था. भारत अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के पहले मैच में भी भारत ने (202/8) 200 से अधिक रनों का स्कोर किया था.

Advertisement

तिलक वर्मा ने जड़ा करियर का पहला शतक

तिलक वर्मा (नाबाद 107) के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बुधवार को छह विकेट पर 219 रन बनाए. तिलक को अभिषेक वर्मा का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 50 रन की आक्रामक पारी खेली. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बाईस वर्ष के तिलक ने अपनी 57 रन की पारी में सात छक्के और आठ चौके लगाए. उनकी पारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया.

Advertisement

अभिषेक ने खराब फॉर्म से उबरते हुए 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए. तिलक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये अभिषेक के साथ 107 रन जोड़े. इससे पहले संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए थे. बीच के ओवरों में केशव महाराज ने रनगति पर अंकुश लगाया लेकिन तिलक ने आखिरी छह ओवरों में 22 गेंद में 52 रन बनाकर भारत को बड़ा स्कोर दिलाया.

कप्तान सूर्यकुमार यादव (एक), हार्दिक पंड्या (18) और रिंकू सिंह (8) नाकाम रहे. सैमसन को मार्को जानसेन ने नीचे की ओर जाती गेंद पर आउट किया. पहले मैच में शतक जमाने वाले सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके. इसके बाद हालांकि अभिषेक और तिलक ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव भी बना दिया. अभिषेक ने आठ मैचों से चले आ रहे खराब फॉर्म को अलविदा कहते हुए उम्दा पारी खेल.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "अपने अहंकार को काबू में..." चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने दिया चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy: विराट कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, एक साथ लक्ष्मण, द्रविड़, क्लार्क, पुजारा सब छूटेंगे पीछे

Featured Video Of The Day
तो क्या आरती लेके जांऊ... जब CM Yogi ने माफियाओं के खिलाफ 'Bulldozer' को 'सही' ठहराया | UP News
Topics mentioned in this article