IND vs SA: कुंबले ने इस खिलाड़ी को रिटेन न किए जाने पर जताई हैरानी, पूर्व स्पिनर चाहते हैं दक्षिण अफ्रीका में इन 3 स्टारों मिले मौका

India vs South Africa: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम अब मेजबान दक्षिण अफ्रीका से तीन टी20 मैच खेलने जा रही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में 0-3 से सफाए के बाद भारतीय क्रिकेट में हाहाकार मचा है. अलग-अलग विचार और बातें देखने और सुनने को मिल रही हैं. वहीं, ऐसे भी क्रिकेटर हैं, जो अब अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के बारे में खुलकर बोल रहे हैं.  पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble's big statement) का मानना ​​है कि यश दयाल, विशाक विजयकुमार और रमनदीप सिंह को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार रिकार्ड को देखते हुए उन्हें भारतीय टी20 टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे (Ind vs Sa) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलना चाहिए. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम डरबन में शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस टीम के कोच हैं.

कुंबले ने जिओ सिनेमा से बातचीत में कहा,‘मुझे उम्मीद है कि इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि उन्होंने घरेलू स्तर पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.' कुंबले ने तेज गेंदबाज यश दयाल की शानदार वापसी करने के लिए प्रशंसा की, जिन पर रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के दौरान लगातार पांच छक्के जड़े थे.

उन्होंने कहा,‘यश दयाल जिन पर रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाए थे. उस प्वांट्स से उन्होंने क्या शानदार वापसी की. इससे उनके जज्बे का पता चलता है. वह बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज है, जो दोनों तरफ गेंद को मूव करा सकते हैं.' कुंबले ने हैरानी जताई कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विजयकुमार को रिटेन नहीं किया.

Advertisement

उन्होंने कहा,‘विजयकुमार वास्तव में बहुत अच्छा तेज गेंदबाज है, जिसने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे वास्तव में हैरानी हुई कि आरसीबी ने उसे रिटेन नहीं किया.उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका में उसे मौका मिलेगा. उसके पास डेथ ओवरों के लिए हर तरह का वेरिएशन है.' कुंबले ने कहा कि अगर रमनदीप को अंतिम एकादश में जगह मिलती है, तो उनका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा,‘रमनदीप अच्छा आक्रामक बल्लेबाज और शानदार क्षेत्ररक्षक है. मुझे उम्मीद है कि उसका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाएगा क्योंकि आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर के नियम के बाद लोग ऑलराउंडर को नजर अंदाज करने लगे हैं.'

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Featured Video Of The Day
Waqf Row: SC संसद के बनाए Law पर रोक नहीं लगा सकती...Waqf Bill पर Supreme Court में केंद्र सरकार