जारी World Cup 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं, लेकिन ईडेन गॉर्डन के मैच से पहले पंडितों और करोड़ों फैंस के बीच इस बात की चर्चा बहुत ही जोर-शोर से थी कि भारत टॉस जीतकर पहले क्या फैसला लेगा. सवाल ऐसे थे कि क्या भारत टॉस जीतने के पहले अपने गेंदबाजों को अफ्रीकी आतिशी बल्लेबाजी के खिलाफ परखेगा या फिर खुद पहले बैटिंग चुनकर जमकर रन बरसा रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की बाद में परीक्षा लेगा. और टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने दूसरा विकल्प चुना और इसके पीछे की वजह भी बता दी.
टॉस जीतने के बाद रोहित ने कहा कि हम यहां पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह एक अच्छी पिच दिख रही है, लेकिन फैसले का पिच से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल हम अपने लिए चैलेंज चाहते थे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह एक अच्छा मैचत होगा. दोनों ही टीम लगातार अच्छी क्रिकेट खेलते हुए प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंची हैं. फिर से जीतना और शीर्ष पर बने रहना अहम बात होगी.
भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे ईडन गार्डन में खेलना पसंद है. और केवल मुझे ही नहीं, बल्कि पूरी टीम ही इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलना पसंद करती है. रोहित ने टीम में कोई बदलाव न होने की बात साफ करते हुए कहा हम पिछले मैच की इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरे हैं. मैं नहीं सोचता कि जिस अंदाज में हम खेल रहे है, उसमें किसी बदलाव की जरुरत है.