IND vs SA: सीरीज शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, यह खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

South Africa vs India, 1st T20I: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज रविवार से शुरू हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

अब जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को तीन टी20 मैचों सीरीज शुरू होने के मुहाने पर खड़ी है, तो उससे पहले मेजबानों को जोर का झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के पेसर लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) बाएं टखने में मोट के कारण तीन मैचों की पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi is ruled out) बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से शुक्रवार को बाहर हो गए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है.

एंगिडी अपनी घरेलू टीम के पास लौटेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) से गुजरेंगे. एंगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का नेतृत्व करना था. टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है. तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 प्रारूप में ही खेला था. उन्होंने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय  में 25 विकेट लिए हैं.

Advertisement

एंगिडी अपनी घरेलू टीम के पास लौटेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) से गुजरेंगे. एंगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का नेतृत्व करना था. टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है. तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 प्रारूप में ही खेला था. उन्होंने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय  में 25 विकेट लिए हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor के बीच भारत का बड़ा फैसला