IND vs SA 4th T20I: लखनऊ का एक्यूआई 400 से ऊपर, 'धुंध' के कारण रद्द हुआ मैच, BCCI पर उठे सवाल

India vs South Africa 4th T20I 'Excessive fog' forces abandonment Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार को खराब विजिबिलिटी के कारण रद्द कर दिया गया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India vs South Africa 4th T20I: लखनऊ का एक्यूआई 400 से ऊपर, 'धुंध' के कारण रद्द हुआ मैच
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण रद्द कर दिया गया
  • लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंचकर चार सौ से ऊपर दर्ज किया गया था
  • बीसीसीआई द्वारा सर्दियों में प्रदूषण और मौसम के बावजूद उत्तर भारत में मैच आयोजित करने पर सवाल उठ रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs South Africa 4th T20I 'Excessive fog' forces abandonment Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार को खराब विजिबिलिटी के कारण रद्द कर दिया गया, जब घने कोहरे की एक परत ने इकाना स्टेडियम को घेर लिया जिससे सर्दियों के महीनों में उत्तरी भारत में मुकाबले कराने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यक्रम पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी श्रृंखला के लिए नवंबर और दिसंबर के दौरान न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ, रांची, रायपुर, विशाखापत्तनम, कटक, अहमदाबाद, गुवाहाटी और कोलकाता को आयोजन स्थल के तौर पर चुना गया था. यह वह समय होता है जब लखनऊ, न्यू चंडीगढ़ और धर्मशाला जैसे मेजबान शहरों में प्रदूषण का स्तर आमतौर पर सबसे खराब होता है.

लखनऊ का एक्यूआई 400 से ऊपर

चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय आधिकारिक तौर पर 'अत्यधिक कोहरे' के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया लेकिन सच्चाई यह थी कि प्रदूषण और कोहरे की एक मोटी चादर ने इकाना स्टेडियम को घेर लिया था जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी. बुधवार को लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांत (एक्यूआई) 400 से ऊपर खतरनाक स्तर में रहा, जिससे खिलाड़ियों के कल्याण के प्रति बीसीसीआई की प्रतिबद्धता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मैच से पहले भारतीय टीम के वार्म-अप के दौरान प्रदूषण से बचने के लिए सर्जिकल मास्क पहने देखा गया. शाम सात बजे शुरू होने वाला मैच आखिरकार छठे निरीक्षण के बाद रात साढ़े नौ बजे रद्द कर दिया गया. हालांकि यह एक औपचारिकता से ज्यादा कुछ नहीं था क्योंकि वहां मौजूद सभी लोग जानते थे कि रात बढ़ने के साथ विजिबिलिटी और खराब होती जाएगी.

आखिरी पलों तक हुआ इंतजार

खिलाड़ियों ने शाम साढे़ सात बजे तक अपना वार्म-अप सत्र खत्म कर दिया था और ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे. ठंड का सामना करते हुए रात नौ बजे तक दर्शकों की भीड़ भी कम होने लगी थी. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के राजीव शुक्ला निरीक्षण के दौरान मैदान पर आए लेकिन मैच अधिकारियों से बात करने के बाद उनकी भावभंगिमा से निराशा साफ झलक रही थी.

कोई रिजर्व दिन नहीं होने के कारण दोनों टीमें अब शुक्रवार को होने वाले अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अहमदाबाद जाएंगी. भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. बीसीसीआई आयोजन स्थलों का आवंटन करते समय रोटेशन नीति का पालन करता है लेकिन बोर्ड 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले स्थल बदलने पर विचार कर सकता था.

Advertisement

धर्मशाला में 10 डिग्री से थे कम था तापमान

भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना पश्चिमी और दक्षिणी भारत के स्थलों पर करेगी जो मैच वडोदरा, राजकोट, इंदौर, नागपुर, रायपुर, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे. सिर्फ एक मैच पूर्वोत्तर शहर गुवाहाटी में होना है. उत्तर क्षेत्र के अधिकतर आयोजन स्थल सर्दियों के महीनों में मौसम से प्रभावित होते रहे हैं.

पिछले हफ्ते तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय धर्मशाला में 10 डिग्री से कम तापमान में खेला गया था जो बर्फ से ढकी धौलाधार रेंज की गोद में बसा है. मैच के बाद तमिलनाडु के रहने वाले भारत के रहस्मयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने माना था कि हालात उनके लिए खास तौर पर मुश्किल थे. उन्होंने कहा था,"मैंने इतने ठंडे मैदान पर कभी नहीं खेला इसलिए मुझे यह काफी मुश्किल लगा." धर्मशाला में मैच के दिन एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में था और न्यू चंडीगढ़ में दूसरे मैच दौरान 'गंभीर' श्रेणी में था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20I Highlights: घने कोहरे के कारण बिना गेंद फेंके रद्द किया गया चौथा टी20, टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे

यह भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20I: 'अजब किस्सों की गजब कहानी', इन अनोखे कारणों के चलते भी रुका है खेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Munir के आदेश पर जला बांग्लादेश?