रोहित-कोहली ने किस तरह की यशस्वी के पहले वनडे शतक में मदद? जायसवाल ने मैच के बाद खुद किया खुलासा

Yashasvi Jaiswal Statement After First ODI Century: यशस्वी जायसवाल के पहले वनडे शतक की बदौलत भारत ने विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका को सीरीज के तीसरे वनडे में 9 विकेट से रौंद दिया. जायसवाल को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने बताया किस तरह रोहित-कोहली ने की पहले वनडे शतक में मदद
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यशस्वी जायसवाल ने अपने चौथे वनडे में शतकीय पारी खेलकर भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक मुकाबला जिताया
  • जायसवाल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से बातचीत कर छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर अपनी पारी को संतुलित किया
  • उन्होंने पिछले दो मैचों में अच्छी शुरुआत के बावजूद शतक नहीं बना पाने को लेकर रणनीति में बदलाव किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Yashasvi Jaiswal Statement on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत के लिए अपना चौथा वनडे खेल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछली दो असफलताओं को भुलाते हुए शानिवार को शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया. जायसवाल के शतक के दम पर भारत ने  विशाखापत्तनम में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंद दिया और वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. वहीं जायसवाल को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जायसवाल ने मैच के बाद बताया कि रोहित और कोहली ने उन्हें पहले शतक में मदद की.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा कि रोहित के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कैसे छोटे-छोटे टारगेट सेट किए. जायसवाल ने कहा,"मुझे वाकई मज़ा आया. (शतक को लेकर) मैं वास्तव में आभारी और धन्य हूं." बल्लेबाजी के दौरान रोहित के साथ बातचीत पर उन्होंने कहा,"हम इस बारे में काफी बातचीत कर रहे थे कि हम कैसे खेल सकते हैं और हम कैसे लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं और हम किस गति से खेल सकते हैं. तो, मैं समझने की कोशिश कर रहा था. पिछले दो मैचों में मैंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मैं उसे गोल में नहीं बदल सका. इसलिए, हम बात कर रहे थे कि इसे कैसे बदल सकते हैं और कैसे मैं पारी को संतुलित कर सकता हूं."

जायसवाल ने आगे कहा,"मैं सिर्फ यही सोच रहा था कि इस पारी को कैसे बेलेंस करूं. कभी-कभी मुझे आक्रामक होने की ज़रूरत होती थी और कभी-कभी मैं सोच रहा था, ठीक है, शायद मैं एक रन लूंगा या मैं गेम चला दूंगा. तो, यह मेरी योजना थी और यह बहुत अच्छी थी."

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा,"मुझे अपने सोच पर नियंत्रण रखना था कि मैं कहां खेल सकता हूं, मैं कौन सा शॉट खेल सकता हूं और मैं जितना हो सके, मैच को उतना डीप लेकर जाउं. और यह बात मेरे दिमाग में है कि अगर जरूरत पड़ी तो मुझे गेंदबाजों के पीछे जाने की जरूरत है."

जायसवाल ने आगे कहा,"विराट पाजी, जैसे ही आए, वो बहुत सारे शॉट खेलने लगे और हम इस पर भी बात कर रहे थे.वह मुझे छोटे-छोटे लक्ष्य देते रहे जिन पर मुझे ध्यान केंद्रित करने की जरूरत थी. तो, इससे मुझे अपने लक्ष्य की ओर भी मदद मिल रही थी. तो, मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया."

यह भी पढ़ें: IND vs SA: 'अंग्रेजी का एक अच्छा शब्द...' 'ग्रोवेल' विवाद पर साउथ अफ्रीका के हेड कोच ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: वनडे सीरीज जीत के बाद गौतम गंभीर ने दिया शुभमन गिल की फिटनेस पर अपडेट

Featured Video Of The Day
UP News: Cough Syrup पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन | CM Yogi | Drug Bust | Top News | Latest News