IND vs SA, 3rd ODI: 'वह जीतने के लिए...' साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान

India vs South Africa 3rd ODI: मैथ्यू ब्रीट्जके इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि भारत शनिवार को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उनकी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Matthew Breetzke: टीम इंडिया को लेकर तीसरे वनडे से पहले मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने कही बड़ी बात
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मैथ्यू ब्रीट्जके ने तीसरे वनडे से पहले कहा कि भारत के खिलाफ मैच में उनकी टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा
  • साउथ अफ्रीका की टीम के मध्य और निचले क्रम ने पिछले मैचों में संतुलित प्रदर्शन कर टीम को मजबूती दी है
  • ब्रीट्जके ने बताया कि पावर-हिटर्स की मौजूदगी से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज आत्मविश्वास के साथ खेल पाते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Matthew Breetzke Statement: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि भारत शनिवार को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उनकी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा लेकिन उन्हें इससे पार पाने के लिए अपनी संतुलित बल्लेबाजी पर भरोसा है. तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है और भारत को साउथ अफ्रीका से लगातार दूसरी सीरीज में पराजय से बचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इससे पहले टेस्ट सीरीज में उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

ब्रीट्जके ने तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा,"हम जानते हैं कि हमें एक बहुत अच्छी टीम का सामना करना होगा. हमें पता है कि वह जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यह एक ऐसा मैच है जिसमें दोनों टीम के लिए जीत हासिल करना जरूरी है इसलिए यह एक बहुत अच्छा मुकाबला होने वाला है."

इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि पिछले दो मैचों में साउथ अफ्रीका के मध्य और निचले क्रम ने अच्छा प्रदर्शन करके टीम की बल्लेबाजी को संतुलन प्रदान किया है जो कि उनकी टीम का मजबूत पक्ष बन गया है. साउथ अफ्रीका के लिए निचले क्रम में मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी वरदान साबित हुई.

ब्रीट्जके ने कहा,"हमारी टीम में अच्छा संतुलन है. हमारे निचले क्रम में कुछ खिलाड़ी अच्छे बल्लेबाज हैं. हमारे पास (डेवाल्ड) ब्रेविस, यानसन और कॉर्बिन जैसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं." उन्होंने कहा,"इसलिए मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के पूरक हैं. अभी हमारे बल्लेबाज आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और हमें कल फिर से अच्छा प्रदर्शन करना होगा."

ब्रीट्जके ने कहा कि पावर-हिटर्स की मौजूदगी से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सहज होकर खेल सकते हैं. उन्होंने कहा,"इससे हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलता है क्योंकि उन्हें पता है कि हमारे निचले क्रम में यानसन और बॉश हैं. इससे हमारे बल्लेबाज थोड़ा सहज होकर खेल सकते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि टीम के निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज हैं."

ब्रीट्जके ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान दौरे से उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की नई भूमिका के अनुकूल ढलने में मदद मिली. उन्होंने कहा,"निश्चित तौर पर इससे मदद मिली. मुझे लगता है कि पाकिस्तान में हालात काफ़ी अलग थे, लेकिन ज़ाहिर है कि अब मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का ज़्यादा अनुभव है. अब मैं इस नंबर पर थोड़ा ज़्यादा सहज महसूस करने लगा हूं. उम्मीद है कि मैं आगे इस नंबर पर खेलते हुए और बेहतर प्रदर्शन करूंगा."

Advertisement

ब्रीट्जके ने कहा कि यदि उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी तो साउथ अफ्रीका के पास ऐसी स्थिति से निपटने की योजना है. उन्होंने कहा,"हमने देखा है कि ओस ने (पहले दो मैचों में) बड़ी भूमिका निभाई है. निश्चित तौर पर बाद में बल्लेबाजी करने का हमें फायदा मिला लेकिन अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी तो हम इसके लिए योजना तैयार करेंगे."

यह भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन बनाम मिचेल स्टार्क: 101 टेस्ट के बाद किसका रिकॉर्ड है दमदार?

यह भी पढ़ें: Joe Root vs Virat Kohli: जो रूट vs विराट कोहली, फैब-4 में किसके नाम है सबसे अधिक सेंचुरी?

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Russia Deal: भारत-रूस की दोस्ती बरकरार, इन चीजों पर Putin ने साझा की डील्स | Modi | Putin
Topics mentioned in this article