IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट की पिच को लेकर सौरव गांगुली ने दिया ये रिएक्शन

Sourav Ganguly on Guwahati Pitch: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अच्छा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sourav Ganguly: गुवाहाटी टेस्ट की पिच को लेकर सौरव गांगुली ने दिया ये रिएक्शन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सौरव गांगुली ने गुवाहाटी के विकेट को अच्छा बताते हुए कहा कि अच्छा मैच होगा.
  • पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 247 रन बनाए, जबकि कुलदीप यादव ने भारत के लिए तीन विकेट लिए.
  • कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अच्छा होगा. मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी की विकेट अच्छी है. इसलिए मैच अच्छा होगा. बता दें, पहले दिन स्टंप्स पर दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं. भारत के लिए कुलदीप यादव ने पहले दिन तीन विकेट झटके. 

शानिवार को जब सौरव गांगुली से गुवाहाटी पिच को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा,"अच्छा मैच होगा. अच्छा विकेट भी है, तो अच्छा मैच होगा." गांगुली ने आगे कहा कि ईडन की बात अब खत्म हो चुकी है.

बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था. कोलकाता टेस्ट पिच को लेकर चर्चा में रहा. स्पिनरों के अनुकूल इस विकेट पर मैच का परिणाम तीसरे दिन आ गया था. भारतीय टीम को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई थी. 

मैच के बाद गांगुली ने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि हमें ऐसी पिच पर खेलना चाहिए जहां बल्लेबाजों के पास रन बनाने का पूरा अवसर हो साथ ही गेंदबाजों के पास विकेट लेने का मौका हो. ऐसी स्थिति में ही आदर्श टेस्ट हो सकता है. गेंदबाज या बल्लेबाज के फेवर की विकेट नहीं होनी चाहिए. साथ ही गांगुली ने भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल करने की सलाह भी दी थी. उनका कहना था कि शमी, बुमराह, सिराज और स्पिनरों के साथ मिलकर गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बना सकते हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट शनिवार को शुरू हुआ. पिच कोलकाता से बेहतर लग रही है. दिन की शुरुआत में पिच बल्लेबाजों की मददगार नजर आई, तो दूसरे हाफ में गेंदबाजों को विकेट भी मिला.  पहले दिन का खेल समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 247 रन बना लिए थे. सेनुरान मुथुसामी 25 और काएल वेरेने 1 रन पर नाबाद हैं. दक्षिण अफ्रीका एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना चुकी थी, लेकिन 246 तक आते-आते टीम ने 6 विकेट खो दिए थे. पहले दिन का खेल इस बात का संकेत है कि पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मददगार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana Mehendi: स्मृति मंधाना ने रचाई मेहंदी, वर्ल्ड चैंपियन की शादी है... ‘समझो हो ही गया'

यह भी पढ़ें: IND vs SA ODI Series: शुभमन गिल वनडे सीरीज से बाहर, कप्तानी की रेस में ये दो नाम सबसे आगे- रिपोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kushalta Ke Kadam: सुई से महिलाएं बुन रही जीवन का नया अध्याय | USHA Silai School
Topics mentioned in this article