हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से सफाए के बाद गम में डूबे करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर अब शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND T20I) और भारत के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज पर लगी है. सीरीज के तहत दोनों देशों के बीच चार मैच खेले जाएंगे. ये चारों मुकाबले अलग-अलग जगह डरबन, गक्केबरहा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे. कुल मिलाकर जहां सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया में "बड़ी जंग" की तैयारियों में जुटी है, तो व्हाइट-बॉल टीम के भी अच्छे मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें कई युवा अपनी छाप छोड़ेने के लिए बेचैन हैं. चलिए आप सीरीज को लेकर तमाम बातें जान लीजिए
सीरीज का शेड्यूल
मैच जगह टाइमिंग
पहला टी20 डरबन रात 8:30
दूसरा टी20 गक्केबरहा रात 7:30
तीसरा टी20 सेंचुरियन रात 8:30
चौथा टी20 जोहानिसबर्ग रात 8:30
दोनों देशों की टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार श्याक, आवेश खान, यश दयाल
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटेनिल बार्टमैन, गेराल्ड कोइटजी, डोनोवान फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिच क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहाली पोंगवाना, एनकाबा पीटार, रियान रिकल्टन, एंडिले सिमलेन, लुथो सिपामला (तीसरा और चौथा टी20), ट्रिस्टियन स्टब्बस
आप यहां देख सकते हैं Live streaming
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ आप जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं.