IND vs RSA: 'भारत के लिए हर फॉर्मेट में खेलना मुश्किल', जानें कुलदीप यादव ने दूसरे टेस्ट से पहले ऐसा क्यों कहा

India vs South Africa: पहले टेस्ट में कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए थे, लेकिन इसके बावजूद भारत का कोई भला नहीं हुआ

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
South Africa tour of India 2025:

भारत के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट (Ind vs Rsa) से पहले स्वीकार किया कि भारत में हर प्रारूप में खेलने का मौका मिलना आसान नहीं है, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आक्रामक मानसिकता से वह अपनी जगह बनाये हुए हैं. इसकी वजह कुलदीप ने कड़े मुकाबले, प्रदर्शन में निरंतरता और फिटनेस को बताया. यादव ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के बीच से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेलने स्वदेश लौट आये थे. उन्होंने पहले टेस्ट में चार विकेट लिए, लेकिन भारत 30 रन से हार गया था. सभी प्रारूप मिलाकर 342 विकेट ले चुके कुलदीप ने जियो स्टार के ‘ फॉलो द ब्लूज' कार्यक्रम में कहा , ‘निश्चित तौर पर आप तीनों प्रारूप खेलना, चाहेंगे लेकिन टेस्ट खेलने में मजा आता है. भारत में सभी प्रारूपों में खेल पाना आसान नहीं है.'

उन्होंने कहा, ‘हर किसी को टेस्ट क्रिकेट पसंद है. सभी को इसमे मजा आता है, लेकिन यह काफी चुनौतीपूर्ण भी है. अगले चार-पांच साल टेस्ट क्रिकेट में मेरे लिये काफी अहम हैं, तो मैं अपनी फिटनेस बनाये रखने और इसी तरह से खेलने पर फोकस करूंगा.' कुलदीप ने कहा कि वह अपनी भूमिका को लेकर वह स्पष्ट है और टीम प्रबंधन के सहयोग से वह आक्रामक मानसिकता के साथ खेल पाते हैं. कुलदीप ने कहा, ‘एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर मैं काफी स्पष्ट हूं. मुझे अपनी भूमिका पता है. कोच और कप्तान ने काफी स्पष्टता और सहयोग दिया है. मैं हमेशा आक्रामक मानसिकता से खेलता हूं और मेरा काम विकेट लेना है. कोच भी मुझसे यही चाहते हैं.'

वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका जैसी कठिन टीमों से खेलकर खिलाड़ियों को सीखने और आत्मविश्वास में इजाफा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘जब आप अच्छी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो उम्दा बल्लेबाजों को गेंदबाजी करके उनके विकेट लेते हैं. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है. आपको मजबूत टीमों के खिलाफ अपनी गलती तुरंत पता चल जाती है. मुझे इसलिये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने में मजा आ रहा है.'

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: Modi-Nitish की 'Super-Hit' जोड़ी, क्या बोला विपक्ष? | Sucherita Kukreti