IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में कोहली ने चल दी है चाल, पाकिस्तान का बचना 'असंभव'

T20 World Cup India vs Pakistan: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. जब से भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बातें सामने आई थी तो सभी के जेहन में एक ही बात थी कि आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

T20 World Cup India vs Pakistan: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. जब से भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बातें सामने आई थी तो सभी के जेहन में एक ही बात थी कि आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. आखिकार भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का ऐलान हुए है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 स्पिनर शामिल हैं. रविंद्र जडेजा और वरूण चक्रवर्ती को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बता दें कि इसी मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच हुए थे जिसमें इंग्लैंड के स्पिनर ने कहर बरपाया था और वेस्टइंडीज को 55 पर ऑल आउट कर दिया था. रशीद खान ने 4 और मोईन खान ने 2 विकेट लिए थे. ऐसे में अब भारतीय स्पिनर उसी पिच पर कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. 

SL vs BAN: शाकिब अल हसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

जडेजा और वरूण चक्रवर्ती करेंगे कमाल
दुबई की पिच पर वरूण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा की फिरकी का कमाल देखने को मिल सकता है. आईपीएल में जडेजा और चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की थी. ऐसे में यह उम्मीद बंध गई है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय फिरकी के सामने पिच पर नाचते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement

India Playing XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह

Advertisement

Pakistan Playing XI : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी

Advertisement

VIDEO: T20 World Cup: टॉस पाकिस्तान ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack में 9 जवान शहीद | किसान नेता Jagjeet Dallewal की अचानक तबीयत बिगड़ी
Topics mentioned in this article