Ind vs Pak: फायदे के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ राह आसान नहीं, ये 4 बड़े चैलेंज मुंह उठाए खड़े

India vs Pakistan: निश्चित तौर पर मैच से पहले ही फायदा भारत के साथ है, लेकिन टॉस से पहले ही चुनौतियां भी पीछा कर रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Champions Trophy 2025:

India vs Pakistan:  चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में  निश्चित तौर पर भारत रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी पाकिस्तान (Ind vs Pak) के खिलाफ फायदे के साथ मैदान पर उतेरगा, लेकिन इसके बावजूद कुछ चैलेंज हैं, जो टीम रोहित (Rohit Sharma) का पीछा वास्तव में मैच शुरू होने से पहले ही पीछा कर रहे होंगे. दोनों ही टीमें अभी तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं. भारत जहां बांग्लादेश के खिलाफ जीतने में सफल रहा, तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था. चलिए जान लीजिए कि वो कौन से 4 बड़े चैलेंज हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सामने मुंह उठाए खड़े हैं.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Pak: ये हैं वर्तमान के परफॉरमर धाकड़, एक-दूसरे की टीम के खिलाफ बिखेरा है जमकर जलवा

1. अर्शदीप, कुलदीप या फिर...?

यह सही है कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मिली छह विकेट से जीत के साथ मनोवैज्ञानिक रूप से  फायदे के साथ मैदान पर उतरेगी, लेकिन यह भी साफ है कि स्पिन पिच होने के बावजूद कुलदीप यादव पहले मैच में 10 ओवरों के कोटे में 43 रन खर्च करने के बावजूद एक भी विकेट नहीं चटका सके. अब प्रबंधन के सामने असमंजस यह है कि कुलदीप की जगह वरुण चक्रवर्ती को लाएं या फिर अर्शदीप को? सवाल और चैलेंज बड़ा है! जवाब टॉस के समय ही मिलेगा

2. रोहित की आक्रामकता ?

दुबई की पिच पावर-प्ले में ज्यादा खुलने का मौका नहीं दे रही हैं. यह सही है कि रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 36 गेंदों पर तेज 44 रन बनाए, लेकिन  पाकिस्तान खासकर शाहीन आफरीदी और नसीम शाह के खिलाफ रोहित के लिए ऐसी आक्रामकता ही नहीं, बल्कि बड़ा स्कोर बनाना भी एक चैलेंज रहेगा. 

Advertisement

3. चैलेंज विराट के लिए ही नहीं, बल्कि...

बांग्लादेश के खिलाफ साफ हो गया है कि दुबई की पिचों पर फ्रंटफुट पर रन निकालना आसान नहीं होने जा रहा है. गेंद को टाइम करना बहुत ही मुश्किल है. यही वजह है कि भले ही पाकिस्तान के पास पार्टटाइम बॉलर खुशदिल और सलमान आगा हों, लेकिन रविवार को भारतीय बल्लेबाजों के लिए पाक स्पिनरों के खिलाफ रन निकालना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने जा रहा है. खासकर  कोहली के आक्रामक मिजाज को देखते हुए उन्हें रन निकालने का तरीका ढूंढना होगा

Advertisement

4. स्पिनरों को भी बनाना होगा प्लान

जब पिच स्पिनरों की मददगार होने जा रही है, तो जाहिर है कि प्लान भारतीय स्पिनरों को भी न केवल बनाना होगा, बल्कि इस पर बहुत अच्छी तरह अमल भी करना होगा. प्लान बन जाए और इस पर अमलीकरण न हो, तो फिर इसके कोई मायने नहीं रह जाते. ऐसे में चैलेंज इस मेगा मुकाबले में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के सामने भी खासा रहेगा. और अगर कुलदीप को भी जगह मिलती है, तो उनके लिए  तो चुनौती कहीं बड़ी हो जाएगी क्योंकि पिछले मैच में उनकी झोली खाली रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: England में बैठे Agent ने ठगे 40 लाख रु, Malaysia में 'पंजाबी बेटी' का संघर्ष