Ind vs Pak: शुभमन गिल ने हफ्ते भर बाद किया पहला नेट सेशन, प्रबंधन के सामने अब यह है बड़ा चैलेंज

India vs Pakistan: अब यह देखने की बात होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम प्रबंधन क्या फैसला लेता है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

टीम रोहित जारी World Cup 2023 में अपने दो शुरुआती मुकाबले जीत चुकी है. और इसमें दो राय नहीं कि टीम को इन मैचों में शुभमन गिल (Shubman Gill) की खासी कमी खली है. हालांकि, दूसरे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक उपयोगी पारी जरूर खेली, लेकिन हालिया समय में गिल का असर इतना बड़ा रहा है कि यह कमी खलेगी ही खलेगी. बहरहाल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम का मनोबल खासा बढ़ा है. गिल वीरवार को अहमदाबाद ही नहीं पहुंचे, बल्कि उन्होंने करीब एक हफ्ते बाद पहली बार नेट सेशन में भी हिस्सा लिया. गिल ने नेट पर लौटने से पहले करीब एक घंटे नेट सेशन में हिस्सा लिया. यह करोड़ों भारतीय फैंस को उम्मीद देता है कि भारतीय ओपनर Ind vs Pak मैच के लिए फिट हो सकते हैं. लेकिन सवाल यही है कि क्या प्रबंधन जोखिम लेगा. खासकर यह देखते हुए कि अभी छह लीग मैच बाकी हैं. 

ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि टीम प्रबंधन गिल को लेकर क्या फैसला लेता है. और अगले कुछ घंटे बाद गिल की स्थिति में और कितना सुधार होता. या फिर प्रबंधन आधे फिट गिल पर दांव लगाता है या ईशान किशन पर. गिल को सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. और किसी भी शख्स को शारीरिक रूप से तैयार होने के लिए 10-12 दिन लगते हैं, लेकिन गिल समयावधि से पहले ही "असामान्य गतिविधि (बैटिंग, फील्डिंग)" आदि शुरू कर दी है.

Advertisement

शुरुआती दो मैचों में भारत ने बहुत ही जोरदार प्रदर्शन किया है. खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजों की एक अलग ही एप्रोच रही. ऐसे में अब जबकि और बड़े मैच सिर पर सवार हैं, तो जाहिर है कि गिल को पूरी तरह फिट होने के लिए और ज्यादा समय देना होगा. पाकिस्तान के बाद भारत 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास