"अब कुछ ऐसे ट्रोलर्स को पटकेंगे सुनील शेट्टी", KL Rahul ने की शानदार वापसी, तो आई फनी मीम्स की बाढ़

Ind vs Pak: केएल राहुल (KL Rahul) ने जिस तरह से धमाकेदार वापसी की, लगता है कि अब नंबर चार का मुद्दा भी खत्म हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

हालिया समय में जिस खिलाड़ी को फैंस ने सबसे ज्यादा निशाना बनाया है, वह KL Rahul रहे हैं. World Cup 2023 में टीम में चयन को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच (India vs Pakistan) तक भी केएल राहुल को खिलाने को लेकर पंडितों के बीच बहुत ही ज्यादा बहस छिड़ी हुई थी. एक बड़ा वर्ग सेलेक्टरों को पहले से ही पानी पी-पीकर कोस रहा था, तो उन्हें इलेवन में जगह देने के बाद फैंस ने कहना शुरू कर दिया कि श्रेयस अय्यर के साथ गलत हुआ है. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul's half century) ने सोमवार को शुरू हुए मुकाबले में 60 गेंदों पर कमबैक अर्द्धशतक बनाया, तो तमाम आलोचक खोली में चले गए. जिस तरह केएल ने शॉट खेले, उसे देखकर बिल्कुल भी नहीं लगा कि केएल चोट से उबरने के लंबे ब्रेकर के बाद वापसी कर रहे हैं. बहरहार, केएल ने पचासा जड़ा, तो सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह रचनात्मक कलाकारों की बाढ़ आ गई. आप खुद देखिए कि कैसे मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. आप देखिए कनेक्शन सुनील शेट्टी से जुड़ गया है!

यह तो होना ही था, सबसे ज्यादा इन्हीं की आफत आनी है

अब तो फैंस कुछ ऐसे ही सामने आएंगे

Advertisement

केएल को हक है इस तरह के जलवे का

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Government का बड़ा कदम, Heat Action Plan करेगी Launch, CM Rekha Gupta ने बताया | BJP