इरफान ने पूर्व पाकिस्तान दिग्गजों को दिया करारा जवाब, भारतीयों को बहुत पसंद आया

Pakistan vs India, Asia Cup 2023: कुछ दिन पले तक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज भारतीयों पर जमकर ताने कस रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले से पहले उसके पूर्व दिग्गज भारतीय टीम पर जमकर ताने कस रहे थे, नसीहतें दे रहे थे, लेकिन टीम इंडिया ने सोमवार को पाकिस्तानी को 228 रनों से चारों खाने ऐसे चित किया कि तमाम पाकिस्तानी अपनी खोली में चले गए, तो वहीं अब भारतीय खिलाड़ियों को भी मजे लेने का मिल गया है. और पाकिस्तान के मैच हारते ही इरफान पठान ने ऐसा ताना मारा कि तमाम पाकिस्तान टीम के समर्थक इसमें झुलस गए होंगे. भारत की जीत के बाद पठान ने ट्वीट करते हुए कहा, "खामोशी छाई हुई है काफी. लगता है कि पड़ोसियों ने टीवी के साथ-साथ मोबाइल भी तोड़ दिए हैं", निश्चित तौर पर जब ताना कसने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों तक यह ट्वीट पहुंचेगा, तो वे गुस्से से भर जाएंगे. एक दिन पहले ही जब शोएब अख्तर सहित और बाकी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों को सलाह दे रहे थे, पठान और महान गावस्कर ने फटकार लगाते हुए कहा था कि हमें आपकी सलाह की जरुरत नहीं है. बहरहाल, भारतीय फैंस को पठान का यह जवाब बहुत ही ज्यादा पसंद आया है.

Advertisement

पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं

जुबां को लकवा मार गया

पाकिस्तानियों की हालत कुछ ऐसी है

यह नंबर पाकिस्तान भूलेगा नहीं

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल... हाईवे पर फंसे लोगों ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article