जारी Asia Cup 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले से पहले उसके पूर्व दिग्गज भारतीय टीम पर जमकर ताने कस रहे थे, नसीहतें दे रहे थे, लेकिन टीम इंडिया ने सोमवार को पाकिस्तानी को 228 रनों से चारों खाने ऐसे चित किया कि तमाम पाकिस्तानी अपनी खोली में चले गए, तो वहीं अब भारतीय खिलाड़ियों को भी मजे लेने का मिल गया है. और पाकिस्तान के मैच हारते ही इरफान पठान ने ऐसा ताना मारा कि तमाम पाकिस्तान टीम के समर्थक इसमें झुलस गए होंगे. भारत की जीत के बाद पठान ने ट्वीट करते हुए कहा, "खामोशी छाई हुई है काफी. लगता है कि पड़ोसियों ने टीवी के साथ-साथ मोबाइल भी तोड़ दिए हैं", निश्चित तौर पर जब ताना कसने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों तक यह ट्वीट पहुंचेगा, तो वे गुस्से से भर जाएंगे. एक दिन पहले ही जब शोएब अख्तर सहित और बाकी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों को सलाह दे रहे थे, पठान और महान गावस्कर ने फटकार लगाते हुए कहा था कि हमें आपकी सलाह की जरुरत नहीं है. बहरहाल, भारतीय फैंस को पठान का यह जवाब बहुत ही ज्यादा पसंद आया है.
पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं
जुबां को लकवा मार गया
पाकिस्तानियों की हालत कुछ ऐसी है
यह नंबर पाकिस्तान भूलेगा नहीं