भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ वनडे विश्व कप में अपने जीत के रिकॉर्ड को 8-0 किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद क्रीज पर आए पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और उन्होंने सरेंडर कर दिया. पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 191 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी पारी के दम पर आसानी से 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.
पाकिस्तान से मिली जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में नंबर एक पायदान पर पहुंच गई. वहीं मैच के बाद मीडिया से बाद करते हुए मोहम्मज सिराज ने अब्दुल्ला शफीक के विकेट को लेकर भी जानकारी दी. अब्दुल्ला शफीक के विकेट से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली आपस में बात करते हुए नजर आए थे. इसके बाद रोहित की सिराज से बात हुई और उसके तुरंत बाद सिराज को विकेट मिला.
मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद मीडिया से बातचीत की. सिराज ने मैच में पहला विकेट मिलने को लेकर कहा,"हां. जब नया बॉल आता है को शुरुआत में देखना पड़ता है कि क्या ये विकेट पर स्विंग हो रहा है या नहीं, शुरुआत में थोड़ा ऊपर जा सकते हैं, क्योंकि एक दो चौके तो खा सकते हैं क्योंकि इतना बड़ा फॉर्मेट है तो एक दो चौके खा ही सकते है उसके बाद समझ में आता है कि विकेट पर कोई सी लाइन और लेंथ बेहतर है. फिर उसके बाद उसी एरिया पर गेंदबाजी करते गए."
सिराज ने बताया कि बताया कि शफीक का विकेट प्लान के साथ था. उन्होंने कहा,"जो अब्दुल्ला शफीक कि विकेट थी वो तो प्लान के साथ थी क्योंकि मेरी और रोहित भाई की बात हुई थी मैं एक बॉल पहले उसको बाउंसर डाला था, लेकिन वो थोड़ा बीच में अटक गए थे. फिर उसके बाद मैं रोहित भाई से मैं थोड़ी देर बात किया थोड़ा समय दिया उधर, उसको लगा कि मैं बाउंसर फिर से डालने वाला हूं, तो वो पीछे रह गए, मैंने आगे डाला, तो टीम को सफलता मिली."
वहीं सिराज के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गया मैच अच्छा नहीं रहा था. हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में 50 रन देकर दो विकेट झटके. उन्होंने बाबर आजम का विकेट लिया जिससे मुकाबला भारतीय टीम के पक्ष में आ गया. सिराज ने मुकाबले के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने को लेकर कहा,'' जब आप दफ्तर जाते हैं तो कोई एक दिन खराब जाता होगा और यह हमेशा एक जैसा नहीं रहता. कभी-कभी मुश्किलें आती हैं. मुझे लगता है कि एक मुकाबले से मैं खराब गेंदबाज नहीं बन जाता.''
उन्होंने कहा,"मैं हमेशा अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखता हूं कि मेरी गेंदबाजी अच्छी है और मुझे नंबर एक गेंदबाज बनना चाहिए. यह आत्मविश्वास मुझे गेंदबाजी में मदद करता है और अगर मैं एक मैच हार जाता हूं तो मैं बुरा गेंदबाज नहीं हो सकता. मैंने ऐसा करने के लिए खुद पर भरोसा किया है. मुझे आज इसका परिणाम मिल गया है.'
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'मंत्र' फूंककर हार्दिक ने इमाम उल हक को किया आउट, जिसने भी देखा उसके उड़े होश
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'यह ICC का मैच नहीं, बल्कि BCCI द्वारा..." भारत से मिली हार पर 'बौखलाए' मिकी आर्थर ने दिया बड़ा बयान