Ind vs Pak: पाकिस्तानियों के लिए दहशत बने कुलदीप यादव, हर मैच में पड़ोसियों को रुलाया और एक में तो...

India vs Pakistan: जिस कुलदीप को XI से बाहर बैठाने को लेकर चर्चा हो रही थी, उसी ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

Kuldeep Yadav Against Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)  में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद अगर किसी बात की चर्चा थी, तो वह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को पाकिस्तान के खिलाफ (Ind vs Pak) खिलाने या न खिलाने को लेकर थी, लेकिन प्रबंधन ने भरोसा बनाए रखा, तो पड़ोसी के खिलाफ सबसे ज्यादा तीन विकेट (9-0-40-3) लेकर यादव ने दिखाया कि उन्हें दिखाया गया भरोसा कितना सही था. वास्तव में, सच यह है कि अभी तक अपने करियर में कुलदीप यादव ने जितने भी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले हैं, उसमें उन्होंने पड़ोसियों को रुलाया है. मतलब पाकिस्तान के खिलाफ खेले हर मैच में एक विकेट लिया है. कुल मिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ खेले छह मैचों में रविवार को कुलदीप का खुद का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Pak: "इसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी", टीम में बदलाव पर गावस्कर का सीधा जवाब, अच्छा हुआ कि कुलदीप यादव...

कुलदीप ने तो रुला कर रख दिया

कुलदीप ने अभी तक पाकिस्तान  के खिलाफ कुल मिलाकर छह वनडे मैच खेल हैं. और इन 6 मैचों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं. इस दौरन यादव का औसत 14.00 का रहा है. मतलब कुलदीप का हर विकेट 14 रन के अंतराल पर आया है. बात यह है कि खेले छह मैचों में औसतन कुलदीप ने हर मैच में ढाई विकेट चटकाए हैं. और पाकिस्तानी बल्लेबाज इस चाइनामैन बॉलर का कोई तोड़ नहीं निकाल सके हैं. और इन छह में से एक मैच में तो कुलदीप यादव ने पाकिस्तानियों की बहुत ही बुरी तरह हवा निकाल दी थी. 

Advertisement

कुलदीप का "पंजा", पाकिस्तान हक्का-बक्का!

यह साल 2023 था, जो कुलदीप यादव के लिए सुनहरा साल बनकर आया. इस साल यादव 23 विकेट चटकाकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इसी साल उन्होंने कोलंबो में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 राउंड के तहत पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए. यह कुलदीप का पाकिस्तान के खिलाफ पहला पंजा था. कुलदीप के इस प्रदर्शन से पाकिस्तान को अपने इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. तब भारत ने उसे 228 रनों के विशाल अंतर से मात दी थी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 10th Result 2025: Anshu Kumari बनी State Topper, देखिए 489 अंक पाने वाली छात्रा की कहानी
Topics mentioned in this article