Ind vs Pak: "वह WWE अनाउंसर हो सकते हैं", शास्त्री के अंदाज पर फिर फिदा हुआ सोशल मीडिया

India vs Pakistan: शास्त्री जहां खड़े हो जाते हैं, सोशल मीडिया उनके इर्द-गिर्द हो जाता है. पूर्व ऑलराउंडर के स्टाइल की अनदेखी नहीं की जा सकती

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC Champions Trophy 2025: शास्त्री की अदा सोशल मीडिया को दीवाना बन गई
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउडंर और अब मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravis Shastri) किसी वर्तमान टीम इंडिया के बड़े सितारे से कम नहीं हैं. कुछ करें न करें, सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कभी किसी बात के लिए, तो कभी किसी बात के लिए. पिछले कुछ समय से टॉस के बाद उनका स्टाइल के जरिए कप्तान विशेष के फैसले के बारे में बताना फैंस को ही नहीं, बल्कि पास खड़े दोनों कप्तानों को भी मुस्कुराने का खासा मौका दे देता है. कुछ ऐसा ही रविवार को दुबई में भारत vs पाकिस्तान (Ind vs Pak) मैच के टॉस के दौरान भी देखने को मिला. शास्त्री ने "स्टाइल" मारी, तो सोशल मीडिया ने इसे लपक लिया. और देखते ही देखते यह वायरल हो गया और कमेंटों की बाढ़ लग गई. आप फैंस के कमेंट देखिए. निश्चित तौर पर हालिया सालों ने रवि शास्त्री ने अपनी स्टाइल को लेकर खासी पहचान बनाई है. और फैंस उनके अनूठे अंदाज का पूरा लुत्फ उठाते हैx

देखिए इस प्रशंसक को शास्त्री के अंदाज में कुछ और ही दिख रहा है. भाई ऐसा नहीं है. जो आप देख रहे हैं, वह नहीं है

इस फैन ने तो कह दिया कि शास्त्री को WWE का अनाउंसर होना चाहिए. वैसे सुझाव गलत नहीं है और शास्त्री इस पर विचार कर सकते हैं

Advertisement

इस तरह के कमेंट ज्यादा हैं. मतलब WWE से जुड़े. और जब बात बहुत ज्यादा लोग कहें, तो उम्मीद है कि शास्त्री के कान में पहुंचेगी ही पहुंचेगी

Advertisement

देखिए..मार्केट में नए मीम्स भी आ गए है WWE को लेकर

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक
Topics mentioned in this article