Ind vs Pak: "फादर ऑफ पाकिस्तान" हुआ ट्रेंड, कोहली ने जड़ा 47वां शतक, तो झूम उठा सोशल मीडिया

Pakistan vs India: विराट कोहली (Virat Kohli) का यह शतक कई महीने बाद आया. और शतक पूरा करने के बाद विराट की खुशी देखने लायक थी.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारत के लिए एक नहीं, बल्कि कई पॉजिटिव लेकर आया है. जहां, पारी की शुरुआत में दोनों ओपनरो ने रविवार को पाकिस्तानी बॉलरों की जमकर कुटाई की, तो एक दिन के ब्रेक बाद दोबारा शुरू हुए मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन शतक जड़े. जहां केएल के बल्ले से करीब दो साल बाद शतक निकला, तो विराट ने भी लंबे समय बाद अपने चाहने वालों की भूख को शांत करते हुए करियर का 46वां शतक जड़ा. और इसके बाद तो मानो सोशल मीडिया पर पूरी तरह फिदा हो गया, जो आप कमेंटों से देख सकते हैं. आप टाइटल देखें

कोहली के चाहने वाले बहुत ही खुश हैं

Advertisement

रचनात्मक कलाकार निकल आए हैं

Advertisement

कमी नहीं है ऐसे कमेंटों की

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pravasi Bharatiya Divas: ‘भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में’ प्रवासी सम्मेलन में बोले PM Modi
Topics mentioned in this article