नई दिल्ली:
जारी Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारत के लिए एक नहीं, बल्कि कई पॉजिटिव लेकर आया है. जहां, पारी की शुरुआत में दोनों ओपनरो ने रविवार को पाकिस्तानी बॉलरों की जमकर कुटाई की, तो एक दिन के ब्रेक बाद दोबारा शुरू हुए मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन शतक जड़े. जहां केएल के बल्ले से करीब दो साल बाद शतक निकला, तो विराट ने भी लंबे समय बाद अपने चाहने वालों की भूख को शांत करते हुए करियर का 46वां शतक जड़ा. और इसके बाद तो मानो सोशल मीडिया पर पूरी तरह फिदा हो गया, जो आप कमेंटों से देख सकते हैं. आप टाइटल देखें
कोहली के चाहने वाले बहुत ही खुश हैं
Advertisement
रचनात्मक कलाकार निकल आए हैं
कमी नहीं है ऐसे कमेंटों की
Featured Video Of The Day
Jaya Bachchan Rajya Sabha Speech: इतना मार मत मारिए कि...संसद में क्यों गुस्साईं जया बच्चन?