IND vs PAK: आखिर भारत के खिलाफ कहां हुई पाकिस्तान से चूक? पाकिस्तानी कोच आकिब जावेद ने तोड़ी चुप्पी

Aaqib Javed Statement on India vs Pakistan: पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद ने फैंस को भरोसा दिया कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी से जल्द बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट टीम के सर्वोत्तम हित में कदम उठाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aaqib Javed: पाकिस्तानी कोच ने भारत के खिलाफ टीम को मिली हार पर चुप्पी तोड़ी है.

India vs Pakistan ICC Champions Trophy, Aaqib Javed Reaction: पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद ने फैंस को भरोसा दिया कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी से जल्द बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट टीम के सर्वोत्तम हित में कदम उठाएगा. पाकिस्तान करीब तीन दशक बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था. ऐसे में उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली, जबकि उसके बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली.

भले ही पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन किया हो, लेकिन टीम को आलोचनाओं का सामना शुरुआत से ही करना पड़ा. दिग्गजों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम पर सवाल उठाए. खासकर फहीम अशरफ और खुशदिल शाह को मौका दिए जाने पर सवाल हुए.

रावलपिंडी में पाकिस्तान के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले से पहले मीडिया के सामने आए पाकिस्तानी कोच ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार पर चुप्पी तोड़ी है. जावेद ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा,"जब पाकिस्तान और भारत खेल रहे होते हैं, तो यह केवल क्रिकेट नहीं होता - यह उससे कहीं अधिक होता है. आपको काफी अनुभव की जरूरत होती है."

आकिब जावेद ने कहा,"यह भारतीय टीम सबसे अनुभवी थी - उन्होंने एक साथ लगभग 1500 मैच खेले हैं. और पाकिस्तान 400 से भी कम मैच खेलकर सबसे निचले पायदान पर है. अगर आप बाबर आज़म जैसे खिलाड़ियों को देखें तो वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से अधिक मैच खेले हैं. उसके बाद मोहम्मद रिज़वान (88 वनडे) और फिर शाहीन अफरीदी (64 वनडे) हैं."

आकिब जावेद ने आगे कहा,"बाकी के पास 30 से कम मैच हैं. तैयब ताहिर ने आठ गेम खेले हैं. इमाम-उल-हक (73 गेम) टीम में वापस आ रहे थे. मुख्य बात यह है कि जब कुछ भी काम नहीं करता है, और जब आप एक गेम से अधिक के बारे में बात कर रहे हैं, तो अनुभव मायने रखता है. इसमें कोई संदेह नहीं है."

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: "कोई बहाना या बचाव..." मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी पर एक्शन की तैयारी में PCB, रिपोर्ट में हुआ दावा

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, शिव भक्ति में लीन हुआ ये बांग्लादेशी क्रिकेटर

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: 65 करोड़ का आंकड़ा पार करके कैसे महाकुंभ Brand बन गया | Mahashivratri
Topics mentioned in this article