IND vs NZ: "भारत दौरे पर..." न्यूजीलैंड के कप्तान ने टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करने के बाद दिया बड़ा बयान

India vs New Zealand, Tom Latham Statement: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने से बेहद खुश न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि उनके खिलाड़ी गेंद और बल्ले से आक्रामक और सक्रिय होकर मौके का फायदा उठाने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Tom Latham: न्यूजीलैंड के कप्तान ने टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करने के बाद दिया बड़ा बयान

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने से बेहद खुश न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि उनके खिलाड़ी गेंद और बल्ले से आक्रामक और सक्रिय होकर मौके का फायदा उठाने में सफल रहे. भारतीय टीम जीत के लिए 147 रन का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 121 रन पर आउट हो गयी. इस 25 रन की हार के साथ ही भारतीय टीम का घरेलू सरजमीं पर कम से कम तीन मैचों वाली टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ है.

लैथम ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा,"बहुत बहुत खुश हूं. सीरीज की शुरुआत से लेकर इस स्थिति तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा काम किया है. मुंबई में इस जीत को हासिल करना और भी खास है. हम बल्ले और गेंद से मिली चुनौती से निपटने में सफल रहे." उन्होंने कहा,"हमारी टीम हर मैदान की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में सफल रही. खिलाड़ियों ने जिस तरह से अलग अलग परिस्थितियों में ने खुद को ढाला वो शानदार हैं. यह पूरी तरह से टीम प्रयास है. पिछले मैच में मिच ( मिचेल सैंटनर) और इस मैच में एजाज (पटेल) ने बढ़िया प्रदर्शन किया. हम यहां आक्रामक रूख अपनाना चाहते थे. बल्ले से आक्रामक रूख अपनाने के साथ हम गेंद से सजग प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे."

इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका में 0-2 की करारी शिकस्त मिली थी. लैथम ने श्रीलंका में टीम के प्रदर्शन का बचाव किया. उन्होंने कहा,"मुझे नहीं लगता कि हमने वहां खराब प्रदर्शन किया. भारत दौरे पर टॉस हमारे पक्ष में रहा और हम मैच में दबदबा बनाने के लिए रन बनाने में सफल रहे." मैच में 11 विकेट लेने कर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने एजाज पटेल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ पिच का फायदा उठाने पर ध्यान केंद्रित किया और गेंद की उछाल को लेकर आश्वस्त थे. उन्हें इसका फायदा मिला.

Advertisement

उन्होंने कहा,"स्पिन गेंदबाजी लय के बारे में है. जब आप लय में होते हैं तो यह इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहते है. मैं सुबह के सत्र (दूसरे दिन) में भी आत्मविश्वास महसूस कर रहा था, लेकिन पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली." उन्होंने कहा,"दोपहर के सत्र में गेंद ज्यादा हरकत कर रही थी और इससे मुझे आत्मविश्वास मिला. ऋषभ पंत ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. मुझे उन्हें आउट करने के लिए लीक से हटकर सोचना पड़ा और मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं एक नई योजना के साथ गेंदबाजी कर उनसे आगे रहूं."

Advertisement

विल यंग को तीन मैचों में 244 रन बनाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. उन्होंने कहा,"भारत में एक जीत बड़ी बात थी लेकिन बार-बार जीतना बहुत बड़ी बात है. मैंने इसे सरल बनाए रखने की कोशिश की, कभी-कभी मुझे रक्षात्मक खेल पर भरोसा करने की ज़रूरत होती है और कभी-कभी मुझे तेजी से रन बनाने पर ध्यान देना होता था." उन्होंने कहा,"इस दौरे पर टीम के साथ हमने जो यादें बनाई है वह हमारे साथ रहेगी. हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया..." रोहित, कोहली, जडेजा, अश्विन किसका करियर होगा खत्म? BCCI बड़े एक्शन की तैयारी में- रिपोर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar: "घर पर 3-0 की हार..." सचिन तेंदुलकर ने भारत की शर्मनाक हार के बाद दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pakistan LOC Firing | Pahalgam Attack | Indus Water Treaty | Pakistan | PM Modi
Topics mentioned in this article