Ind vs NZ: "तो फिर इस खिलाड़ी को XI से बाहर बैठना चाहिए", गिल के टीम में लौटने की खबर के बीच मांजरेकर ने सुना दिया फैसला

Ind vs Nz 2nd Test: पहले टेस्ट की हार के बाद जोर-शोर से चर्चा है कि रोहित वीरवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट की इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व क्रिकेटर मांजरेकर हमेशा की तरह ही इलेवन को लेकर बेबाक राय रखी है
नई दिल्ली:

टीम इंडिया प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि गर्दन में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) वीरवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी करने जा रहे हैं. और गिल की वापसी से ही यह सवाल सतह पर आ गया है कि इलेवन से किसे बाहर बैठना चाहिए? इसी को लेकर पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर गिल वापसी करते हैं, तो फिर ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) के इलेवन में कोई जगह नहीं है. पहले टेस्ट में भारत की हार में केएल राहुल ने 0 और 12 का स्कोर किया था. 

एक वेबसाइट से बातचीत में मांजरेकर ने कहा, "अगर गिल पुणे टेस्ट के लिए फिट हो जाते हैं, तो केएल राहुल को इलवेन से  बाहर बैठना  चाहिए. और अगर गिल फिट नहीं होते, तो कोहली को नंबर चार पर खिलाना चाहिए क्योंकि विराट को ऐसे नंबर पर खिलाना बिल्कुल भी जायज नहीं है, जहां उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए हैं." वहीं मांजरेकर ने गिल के न खेलने की सूरत में केएल को नंबर तीन पर खिलाने की वकालत की." 

संजय ने कहा, "हां, मुझे ऐसा लगता है कि अगर गिल फिट नहीं है, तो टीम प्रबंधन इस बारे में फैसा लेगा. लेकिन मुझे यह लगता है कि विराट जैसे खिलाड़ी को नंबर तीन पर खिलाना सही बात नहीं है. शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि केएल राहुल मिड्ल ऑर्डर में दमदार दिख रहे हैं. हो सकता है कि केएल राहुल को नंबर तीन पर धकेला जाए और कोहली को नंबर चार पर खिलाया जाए."

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर

Advertisement


 


 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर भिड़े Congress-BJP...Rahul Gandhi को Amit Malviya ने कहा 'मीर जाफर'