Ind vs NZ: शमी ने जड़ा "पंजा", तो शार्दुल ठाकुर के हिस्से में मीम्स के जरिए आए ऐसे-ऐसे तंज

India vs New Zealand: अब यहां से शार्दूल ठाकुर आगे इलेवन का हिस्सा होंगे भी नहीं होंगे, यह देखने वाली और बहुत ही रुचिकर बात होगी

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
India vs New Zealand, 21st Match
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया का दौर, कुछ भी नहीं छिप सकता. एक बार को मुख्य धारा का मीडिया आपको राहत दे सकता है, लेकिन सोशल मीडिया से बचना मु्श्किल है. और कुछ ऐसा ही न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz) मुकाबले से बाहर रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ हुआ. दरअसल World Cup में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले से ही एक बड़ा वर्ग इस बात से खफा था कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह की जगह ठाकुर को क्यों खिलाया गया. हालांकि, भारतीय प्रबंधन साफ कर चुका था कि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के कारण ठाकुर को जगह मिल रही है. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने पांच विकेट जड़कर प्रबंधन को गलत साबित किया, तो इस पेसर के समर्थक खुलकर सोशल मीडिया पर बाहर आ गए. और निशाना बने शार्दुल ठाकुर, जिन पर रचनात्कम कलाकारों ने मीम्स के जरिए एक से बढ़कर एक घातक मीम से प्रहार किया. आप बारी-बारी से सभी पर नजर दौड़ा लें: बहुत दिन बाद गैंग्स ऑफ वसेपुर का नजारा प्रकट हुआ है. और अगर आपने फिल्म देखी है, तो फिर आपको समझने में बिल्कुल भी देर नहीं लगेगी

Advertisement

अब जैसा प्रदर्शन मोहम्मद शमी ने कर दिया है, जाहिर है कि ठाकुर की मनोदशा कुछ ऐसी होगी

ये मीम मैच से पुराना है, लेकिन प्रासंगिक है..और यह फैंस की मनोदशा को बताने और समझाने के लिए काफी है

Advertisement

न्यूजीलैंड मैच से पहले फैंस शार्दूल ठाकुर के योगदान को कुछ इस रूप में देख रहे थे. और अब शमी के प्रदर्शन के बाद तो कुछ कहने को बचता ही नहीं है

Advertisement
Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic