Advertisement

Ind vs Nz: कुछ ऐसे नए बॉलिंग कोच ने किया ईशांत शर्मा के खराब प्रदर्शन का बचाव

Ind vs nz: भारतीय गेंदबाजों के पास न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी रचिन रवींद्र और जाज पटेल को तोड़ने के लिये 52 गेंद थी लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. कानपुर में हाथ में आयी जीत फिसल गयी.

Advertisement
Read Time: 17 mins
Ind vs Nz: ईशांत शर्मा लगभगन अपने करियर की ढलान पर हैं
मुंबई:

भारत अगर पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में जीतते-जीतते रह गया, तो उसकी एक बड़ी वजह यह भी रही कि जहां न्यूजीलैंड के अनुभवी सीमर टिम साऊदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की, तो वहीं भारतीय लंबू सीमर ईशांत शर्मा एकदम पटरी से उतरे दिखायी पड़े. टीम इंडिया में फिलहाल स टेस्ट खेलने वाले इकलौते ईशांत शर्मा ने कानपुर में दोनों पारियों में मिलाकर 22 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उनके हिस्से में एक भी विकेट नहीं आया. और मैच के बाद जहां तमाम आलोचक और पूर्व क्रिकेटर ईशांत की जमकर आलोचना कर रहे हैं,  तो वहीं नवनियुक्त टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उनका बचाव किया है. म्हाम्ब्रे ने बुधवार को कहा कि ईशांत शर्मा की लय पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाने से असर पड़ा है और कुछ टेस्ट मैच खेलकर वह फिर चिर परिचित फॉर्म में नजर आयेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: धोनी को पीछे धकेल रवींद्र जडेजा बनें चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी

म्हाम्ब्रे ने कहा ,‘ईशांत ने लंबे समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वह आईपीएल नहीं खेलते और ना ही टी20 विश्व कप खेला. इतने लंबे ब्रेक का असर पड़ा है.' ईशांत ने पिछले चार टेस्ट में 109 . 2 ओवर डालकर सिर्फ आठ विकेट लिये हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें टी20 विश्व कप के लिये भी नहीं चुना गया था.

म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘हम उसकी लय पर काम कर रहे हैं और हमें इसकी जानकारी है. मुझे यकीन है कि कुछ मैचों के बाद वह लय हासिल कर लेगा.' तीन सौ से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके ईशांत का काम विरोधी टीम के विकेट लेना ही नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन करना भी है. म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘उसके पास अपार अनुभव है और ड्रेसिंग रूम में उसके होने से काफी फर्क पड़ता है. युवा तेज गेंदबाज उससे तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीख सकते हैं. इससे काफी मदद मिलेगी.'

Advertisement

उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की पिच से मिलने वाले उछाल और बारिश के मौसम की नमी से मिलने वाली स्विंग के कारण क्या मोहम्मद सिराज को मौका दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कानपुर की सपाट पिच पर उमेश यादव के प्रदर्शन से वह खुश हैं. उन्होंने कहा,‘दूसरी पारी में उमेश के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. उसने एक स्पैल में केन विलियमसन को काफी परेशान किया. उस पर यह खास प्रदर्शन था और उसने अपनी ओर से पूरी कोशिश की.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: ये पांच अनकैप्ड खिलाड़ी इस साल बन सकते हैं करोड़पति

भारतीय गेंदबाजों के पास न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी रचिन रवींद्र और जाज पटेल को तोड़ने के लिये 52 गेंद थी लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. म्हाम्ब्रे ने उनका बचाव करते हुए कहा कि किसी और पिच पर थोड़ा और उछाल रहता तो आखिरी घंटे में सिली प्वाइंट और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग अहम हो जाते जहां यह सिर्फ एक गेंद की बात होती. उन्होंने कहा,‘हम जीत नहीं सके लेकिन पिछले मैच में बहुत कुछ सकारात्मक रहा. उस पिच पर 19 विकेट लेना आसान नहीं था.' चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ,‘उनके पास अपार अनुभव है और उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. एक टीम के रूप में हम जानते हैं कि उन्हें लय में लौटने के लिये एक पारी की जरूरत है. हम सभी उनके साथ हैं.'
 

Advertisement

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
दंतेवाड़ा: एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों को लेकर लौटे जवान, देखिए वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: