Ind vs Nz Semifinal: न्यूजीलैंड पर जीत के बाद मोहम्मद शमी ने कही यह बड़ी बात, भारतीय पेसर बोले कि...

India vs New Zealand, 1st Semi-Final: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का करिश्मा पूरा हिंदुस्तान ही नहीं, समूचा विश्व सालों साल नहीं भूल पाएगा

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
India vs New Zealand, 1st Semi-Final: Mohammed Shami कमाल कर रहे हैं, धमाल कर रहे हैं
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में बुधवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind vs Nz semifianl) मिली 70 रन से जीत में सबसे बड़े हीरो और प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मैच के बाद कहा कि वह अपने मौके का इंतजार कर रहे थे और वह खुश हैं कि उन्होंने इसे दोनों हाथों से भुनाया. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में एक नहीं, बल्कि कई धमाल किए. और सात विकेट चटकाते हुए भारतीय पेसर ने एक ऐसा कभी न भूल पाने वाला कारनामा कर दिखाया, जिसके चर्चे हमेशा और हमेशा होते रहेंगे.

पुरस्कार वितरण समारोह में शमी बोले कि मैं व्हाइट-बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहा था और यह बात मेरे ज़हन में थी. हमने कई यॉर्कर और स्लोअर-बॉल को लेकर बहुत ज्यादा बात की. और मैंने नई गेंद के साथ विकेट लेने की कोशिश की. जब केन विलियमसन का कैच मुझसे छूट गया, तो मुझे बुरा महसूस हुआ. मैच में रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने अपनी गति में कटौती की क्योंकि कीवी बल्लेबाज शॉट खेल रहे थे. और इसको ध्यान में रकते हुए मैंने चांस लिया.

पिच को लेकर पूछे गए सवाल पर शमी ने कहा कि पिच अच्छी थी. हमें ओस को लेकर कुछ डर जरूर था. पिच पर खास बढ़िया तरीके से काटी गई थी, लेकिन इस पिच पर हमारे बल्लेबाजों ने बढ़िया स्कोर खड़ा किया. अगर ओस आती, तो हालात अलग हो सकते थे. यहां धीमी गेंदबाजी ज्यादा काम नहीं कर नहीं कर सकी थीं. विकेटों से सत्ता जड़ने पर शमी ने कहा कि मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. यह सबसे बड़ा मंच है. हम साल 2015 और साल 2019 में सेमीफाइनल में हारे थे. मैं मौका मिलने पर इसे दोनों हाथों से भुनाने की ओर निहार रहा था. हम नहीं जानते कि हमें कब ऐसा मौका दोबारा से मिलेगा

 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अमित शाह? | Amit Shah Interview | Rahul Kanwal