गिल को लेकर बहुत कन्फ्यूजन था, जानें क्या है 'रिटायर्ड आउट' और 'रिटायर्ड नॉटआउट' में अंतर

India vs New Zealand, 1st Semi-Final: शुभमन गिल (Shubman Gill) रिटायर्ड-हर्ट आउट होकर वापस लौटे, तो करोड़ों फैंस भ्रमित हो गए

Advertisement
Read Time: 20 mins
I
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल (Ind vs Nz semifinal) मुकाबले में बहुत ही आतिशी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill retiured hurt) रिटायर्ड-हर्ट (Retired-hurt) होकर वापस लौटे, तो उनके फैंस निराश हो गए. सभी बहुत ही ज्यादा उम्मीद कर रहे थे कि गिल वानखेड़े (Wankhede) में शतक जड़ेगे, लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी और उमस के कारण गिल 65 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों से 79 रन बनाकर रिटायर्ड-हर्ट होकर व पस पवेलियन लौट गए. और इसी के साथ ही करोड़ों चाहने वालों के बीच चर्चा शुरू हो गई कि गिल वापस बल्लेबाजी के लिए लौटेंगे या नहीं क्योंकि अलग-अलग स्कोरबोर्ड में गिल को "एबसेंट हर्ट" और "रिटायर्ड-आउट" भी दिखाया जा रहा था. इस स्थिति ने गिल के मामले को और ज्यादा जटिल बना दिया. करोड़ों फैंस बहुत ही ज्यादा चिंतित थे और आपस में एक-दूसरे से सवाल कर रहे थे कि गिल आउट हो गए? क्या गिल फिर से बल्लेबाजी करने भी आएंगे या नहीं?, वगैरह-वगरैह. बहरहाल, शुभमन गिल (Shubman Gill) आखिरी में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और नाबाद लौटे. बहरहाल, आप नियम के हिसाब से जान लीजिए कि रिटायर्ड नॉटआउट और रिटायर्ड आउट के बीच का क्या अंतर है

ऐसे होता है रिटायर्ड-हर्ट! 

रिटायरमेंट आईसीसी के नियम 25 के तहत आता है. और यह दो तरीके से होता है. अगर बल्लेबाज बीमार या चोटिल है, तो उन्हें "रिटायर्ड-नॉटआउट" माना जाता है. और बल्लेबाज अगर इस सूरत में चोट से उबर जाते हैं, तो उन्हें नियम के अनुसार फिर से बल्लेबाजी की इजाजत मिल जाती है. वहीं, अगर बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए नहीं लौटता है और विरोधी टीम के कप्तान से छूट नहीं मिलती है, तो बल्लेबाज रिटायर्ड-आउट  की श्रेणी में शामिल हो जाता है. आंकड़ों में रिटायरमेंट को अलग-अलग तरीके से लिखा जाता है. आप ये भी जान लें

Advertisement

"रिटायर्ड-नॉटआउट"

अगर बल्लेबाज बीमार, चोटिल होता है, या कुछ अपवाद भरे हालात उसे मैदान से बाहर जाने पर मजबूर करते हैं, तो बल्लेबाज विशेष को अंपायर से बाहर जाने की इजाजत मिल जाती है. और इस सूरत में उन्हें "रिटायर्ड नॉटआउट" कहा जाता है. वहीं अगर बल्लेबाज पारी खत्म होने से पहले चोट से उबर (ठीक शुबमन गिल की तरह) जाता है, तो वह बल्लेबाज के आउट होने पर फिर बल्लेबाजी फिर से शुरू कर सकता है. लेकिन अगर बल्लेबाज फिर से बैटिंग शुरू करने में असमर्थ रहता है और उसे मेडिकल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है, तो टीम को 9 विकेट गिरने पर पारी खत्म करनी होगी.  इस स्थिति में आधिकारिक तौर पर आंकड़ों या स्कोरबुक में "रिटायर्ड-नॉटआउट" लिखा जाएगा. हालांकि, अनधिकृत तौर पर कमेंटेटर "रिटायर्ड-हर्ट"शब्द का इस्तेमाल करते हैं. आंकड़ों के लिहाज से बल्लेबाजको 'नॉटआउट' लिखा जाएगा.

Advertisement

अब "रिटायर्ड-आउट" को भी जान लें

अगर बल्लेबाज किसी अन्य कारण या बिना अंपायर की अनुमति के रिटायर होता है, तो उसके विकेट को जब्त मान लिया जाता है. मतलब उसे आउट करार दिया जाता है. और जब तक विरोधी टीम का कप्तान अनुमति नहीं देता, तो बल्लेबाज फिर से बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं लौट सकता. इस सूरत में आंकड़ों या रिकॉर्ड-बुक में बल्लेबाज "रिटायर्ड-आउट" दर्ज होता है, लेकिन इसका श्रेय गेंदबाज को नहीं मिलता.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Waqf Board Controversy: वक्फ बिल को सिरे से खारिज करने की क्या है सियासत?