IND vs NZ: "हमने भी क्लीन स्वीप की..." रॉल टेलर ने टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद कही बड़ी बात

India vs New Zealand: मुंबई में न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्होंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज में भारत पर 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ross Taylor: न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत के बाद रॉस टेलर ने हमने भी क्लीन स्वीप की उम्मीद नहीं थी.

India vs New Zealand, Ross Taylor: भारत को घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड ने ऐसा कारनामा किया है, जिसको लेकर किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. मुंबई में इस ऐतिहासिक जीत पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्होंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज में भारत पर 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी. टॉम लैथम की अगुवाई वाली टीम ने रविवार को मुंबई में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप किया. भारत ने 2012 के बाद अपनी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई है, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत पर अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज की.

मेहमान टीम सीरीज के तीनों मैचों में सभी विभागों में शीर्ष पर रही और उसने भारतीय बल्लेबाजों को उनके घरेलू मैदान पर खूब परेशान किया. एजाज पटेल (15) और मिचेल सेंटनर (13) ने विकेट लिए. जबकि, बल्ले से रचिन रवींद्र (256), विल यंग (244) और डेवोन कॉनवे (227) ने कीवी टीम के लिए जीत आसान की.

टेलर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा,"देश के अधिकांश लोगों की तरह, मैं भी टीम से बहुत प्रभावित हूं. मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने पूरी सीरीज में खेला, वह शानदार और अद्‌भुत था. लेकिन, शायद हमने भी क्लीन स्वीप की उम्मीद नहीं की होगी."

Advertisement

पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज में जीत से घरेलू प्रशंसकों को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद शानदार वापसी की है. इस जीत ने घरेलू फैंस के दिलों में अपनी टीम को लेकर एक बार फिर मान बढ़ाया है.

Advertisement

उन्होंने कहा,"क्रिकेट (न्यूजीलैंड में) दर्शकों के लिए संघर्ष कर रहा है. यह एक रग्बी गेम को पसंद करने वाला नेशन है, अब हमारे स्थानीय प्रतियोगिता में एक अतिरिक्त फुटबॉल लीग है, इसलिए श्रीलंका में हारने के बाद क्रिकेट ने लोकप्रियता काफी हद तक खो दी थी."

Advertisement

रॉस टेलर ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि पिछली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद से हमारे पास इस तरह के दृश्य हैं. लेकिन भारत के खिलाफ जीत ने हमारे फैंस के बीच हलचल तेज कर दी है. यह आपको बताता है कि न्यूजीलैंड के क्रिकेट दर्शक भारतीय क्रिकेट टीम को कितना ऊंचा मानते हैं और वहां जाकर जीतना कितना खास है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 1969 के बाद पहली बार, न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हारने के बाद रोहित शर्मा के नाम हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: Video: लाइव मैच के दौरान आसमान से बरसी आफत, एक खिलाड़ी की हुई मौत, कई झुलसे

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से दिल्ली तक हलचल तेज | Top Headlines | NDTV India
Topics mentioned in this article