IND vs NZ: "इस उम्मीद के साथ खेल रहे..." हरभजन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

Harbhajan Singh on Indian batters: पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना ​​है कि भारत के स्टार बल्लेबाजों ने पिछले कुछ सालों में टर्निंग (स्पिनरों की मददगार) पिचों पर खेलने से अपना आत्मविश्वास खो दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harbhajan Singh: हरभजन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली:

Harbhajan Singh After Team India Series loss vs New Zealand: पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना ​​है कि भारत के स्टार बल्लेबाजों ने पिछले कुछ सालों में टर्निंग (स्पिनरों की मददगार) पिचों पर खेलने से अपना आत्मविश्वास खो दिया है जिससे उनके घरेलू औसत में गिरावट आई है और उनके करियर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. भारत 12 सालों में अपनी पहली टेस्ट सीरीज हार गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे की टर्निंग पिच पर भारत ने महत्वपूर्ण टॉस गंवा दिया और इसके बाद टीम 156 और 245 रन ही बना सकी. इसमें न्यूजीलैंड के मुख्य स्पिनर मिशेल सैंटनर ने 13 विकेट लिए.

हरभजन ने पीटीआई से कहा,"आपका घरेलू मैदान पर इतने लंबे समय तक शानदार रिकॉर्ड रहा है और अगर आप हार जाते हैं तो जाहिर है कि चर्चा होगी. न्यूजीलैंड जिस तरह से खेला, उसे उसका श्रेय जाता है और ये विदेशी परिस्थितियां थीं और ऐसी पिच भी नहीं थी जिसमें ज्यादा दरार हो." उन्होंने कहा,"यह स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियां थीं, जहां गेंद को पहले घंटे से ही टर्न लेना चाहिए था."

हरभजन ने भारतीय टीम की सोचने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा,"पिछले दशकों के दौरान के चलन को देखें. हम पिछले दशक में ज्यादातर टर्नर पर इस उम्मीद के साथ खेल रहे हैं कि हम टॉस जीतेंगे और 300 रन बनाएंगे और मैच पर नियंत्रत करेंगे."

Advertisement

उन्होंने कहा,"लेकिन हम नहीं जानते कि पासा उलटा पड़ जायेगा और टर्निंग पिच पर हमारे बल्लेबाजी चलेगी या नहीं. हमारे बल्लेबाजों ने इन पिचों पर खेलते हुए आत्मविश्वास खो दिया है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अजिंक्य रहाणे हैं जो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इस तरह की पिचों के कारण उनका करियर प्रभावित हुआ."

Advertisement

बता दें, पुणे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम इससे पहले बेंगलुरु में हुए सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हार गई थी. पहले मैच की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. भारत ने इस सीरीज से पहले लगातार 18 सीरीज घरेलू सरजमीं पर जीती थी और सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम वापसी करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और टीम इंडिया को 4331 दिन बाद घर पर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "भारत के लिए..." मोहम्मद शमी के टीम से चूकने पर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "टीम में दरारें..." पूर्व दिग्गज ने पुणे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Fauja Singh Death: एक लेजेंड को सच्ची श्रद्धांजलि, कैसे फौजा सिंह की प्रेरणा से दौड़ रहा है देश
Topics mentioned in this article