IND vs NZ: मुंबई टेस्ट मैच में भारत ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रनों से हरा दिया जो भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम भी एक कमाल का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. कप्तान कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में 50 इंटरनेशनल जीत दर्ज है. बीसीसीआई ने तस्वीर भी शेयर की और कोहली को यह कमाल करने के लिए बधाई दी है. बीसीसीआई ने ट्ववीट करते हुए लिखा, बधाई हो @imVkohli। खेल के प्रत्येक प्रारूप में 50 अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल करने वाले पहला खिलाड़ी." बता दें कि भारत की घर में यह लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत है.
Ind vs Nz 2nd Test: मुंबई में विशाल जीत आयी, तो अपने साथ ये बड़े रिकॉर्ड भी साथ लेकर आयी
बात करें मुंबई टेस्ट की तो भारत ने पहली पारी में 325 का स्कोर बनाया था जिसमें मयंक अंग्रवाल ने शानदार 150 रन की पारी खेली थी. वहीं, न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था.
मुंबई टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच केखिताब से नवाजा गया. वहीं, अश्विन मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. अब भारत की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाकर टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत को साउथ अफ्रीका के दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा.
मैच के बाद कोच द्रविड़ ने कहा कि, टीम प्रबंधन आगे कुछ कड़े फैसले ले सकता है और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट संवाद पर जोर दिया, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरजी के लिये विश्राम दिया गया जबकि कप्तान विराट कोहली पहले मैच में नहीं खेले थे. रवि शास्त्री से कमान संभालने के बाद द्रविड़ की कोच के रूप में यह पहली टेस्ट सीरीज थी जिसमें मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर ने एक-एक शतक लगाया.
मुंबई टेस्ट में जीत के बाद ICC WTC Points Table में भारत पहुंचा इस नंबर पर, देखें टॉप 8
द्रविड़ ने आगे कहा कि, युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और चयन को लेकर यह अच्छा सिरदर्द है। प्रत्येक अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है और हर कोई एक दूसरे के लिये कड़ी चुनौती पेश कर रहा है. (इनपुट भाषा के साथ)
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.