Ind vs Nz Final: "हम भारत के खिलाफ इतने रन... ", कीवी कप्तान सैंटर ने बताया कि कहां न्यूजीलैंड ने खिताब गंवाया

India vs New Zealand Final: न्यूजीलैंड कप्तान ने स्वीकार किया कि वे फाइनल में बेहतर टीम से हारे और भारत जीत का हकदार था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

खिताब फिसलने के बाद खासे भावुक दिख रहे  मिचेल सैंटनर ने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत ही शानदार टूर्नामेंट रहा है. फाइनल तक के सफर में खासी चुनौतियां भी हमारे साथ रहीं, लेकिन बतौर टीम हमने प्रगति की है और हमने अच्छी क्रिकेट खेली. फाइनल में हम बेहतर टीम से हारे. हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खिलाड़ी अलग-अलग समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बतौर कप्तान यही आप उम्मीद कर सकते हैं.  मिड्ल ओवरों में रन गति धीमा पड़ने पर  सैंटनर ने कहा, 'यह अच्छी गेंदबाजी के कारण हुआ. हमने पावर-प्ले के बाद कुछ विकेट गंवाए. इसका श्रेय भारत के स्पिनरों को दिया जाना चाहिए. उसके सभी चारों स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. ये चारों ही विश्व स्तरीय स्पिनर है. हम पच्चीस रन कम रह गए, लेकिन फिर भी यह अच्छा टोटल था. हमने दूसरी पारी में संघर्ष करने की की कोशिश की'

सैंटनर ने कहा, 'पावर-प्ले बैटिंग करने के लिए सर्वश्रेष्ठ  समय था. और रोहित और गिल ने इसे दोनों हाथों से भुनाया.रोहित की पारी बहुत ही असाधारण था और इस पारी ने हमें बैकफुट पर धकेल दिया, लेकिन हम जानते थे कि मैच तेजी से बदल सकता है. हम नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते और आखिर तक मैच में बने रहे'

खिताब फिसलने के बाद खासे भावुक दिख रहे  मिचेल सैंटनर ने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत ही शानदार टूर्नामेंट रहा है. फाइनल तक के सफर में खासी चुनौतियां भी हमारे साथ रहीं, लेकिन बतौर टीम हमने प्रगति की है और हमने अच्छी क्रिकेट खेली. फाइनल में हम बेहतर टीम से हारे. हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खिलाड़ी अलग-अलग समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बतौर कप्तान यही आप उम्मीद कर सकते हैं. 

Advertisement

मिड्ल ओवरों में रन गति धीमा पड़ने पर  सैंटनर ने कहा, 'यह अच्छी गेंदबाजी के कारण हुआ. हमने पावर-प्ले के बाद कुछ विकेट गंवाए. इसका श्रेय भारत के स्पिनरों को दिया जाना चाहिए. उसके सभी चारों स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. ये चारों ही विश्व स्तरीय स्पिनर है. हम पच्चीस रन कम रह गए, लेकिन फिर भी यह अच्छा टोटल था. हमने दूसरी पारी में संघर्ष करने की की कोशिश की'

Advertisement

रचिन रवींद्र को लेकर किए सवाल पर कीवी कप्तान बोले, 'हम देख चुके हैं कि इस तरह के बड़े टूर्नामेंटों में वग कैसे आगे आकर बढ़िया प्रदर्शन करते हैं. वह गेंद के साथ असाधारण रहा है. वह अपने खेल को बहुत ही कम उम्र से समझता है और शुरुआत से ही उसने भारत पर दबाव बनाया', सैंटनर बोले, 'कुल मिलाकर टूर्नामेंट बहुत ही लुत्फ उठाया और टीम की राह आसान बनाई. मैं साथी खिलाड़ियों को इसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं. हमने अलग-अलग तरह की पिचों पर खुद को समायोजि किया. हम खिताब के बहुत नजदीक तक पहुंचे. बहरहाल, यह शानदार टूर्नामेंट रहा'
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह | India Vs New Zealand