Ind vs Nz Final: इस वजह से शमी के हाथ से बार-बार टपक रहे फॉलो-थ्रू में कैच, वजह जान लें

Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी से फिर आसान कैच छूटा, गनीमत यह रही कि यह ज्यादा महंगा साबित नहीं हुआ

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami: गनीमत यह रही कि शमी का छोड़ा कैच ज्यादा महंगा साबित नहीं हुआ
नई दिल्ली:

India vs New Zealand: पकड़ो कैच, जीतो मैच! ऐसा नहीं है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस कहावत के बारे में नहीं जानते होंगे, लेकिन मैदान  पर कहावतें नहीं, चुस्ती-फुर्ती काम आती है. और इस मामले में शमी साल 2023 विश्व कप जैसे नहीं दिख रहे या अपने चरम से अभी भी दूर हैं. भारत के खिलाफ फाइनल (Ind vs Nz Final) में खासी आक्रामक शुरुआत करने वाले और इनफॉर्म रवींद्र रचिन  के खिलाफ भी शमी ने ठीक वही गलती की, जो उन्होंने  सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेविस हेड के खिलाफ की थी. छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अपनी ही गेंद पर फॉलो-थ्रू में शमी  के पास आसान कैच लपकने का मौका था, लेकिन यह मौका उन्होंने गंवा दिया. इस समय रचिन का स्कोर 18 गेंदों पर 28 रन था. 

यह भी पढ़ें: 

जानें रवींद्र रचिन ने तोड़ किया कौन सा रिकॉर्ड

इस वजह से हो रही बार-बार गलती

सवाल यह है कि आखिर शमी से बार-बार फॉलो-थ्रू में अपनी ही गेंद पर कैच क्यों छोड़ रहे हैं? इसका जवाब यह है कि डिलीवरी प्वाइंट के बाद फॉलो-थ्रू में जाने पर उनके रिफलेक्सेस पहले तेज तेज नहीं दिख रहे हैं. वह धीमे हो रहे हैं. इसकी वजह से ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेविस हेड के खिलाफ तेज कैचों पर गेंद तक पूरी तरह से नहीं पहुंचें, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वजह कुछ रही. 

इस वजह से रचिन का कैच ड्रॉप हुआ

एक वजह यह भी है कि शमी गेंद डिलिवर करने के बाद गेंद पर नजर नहीं रख रहे हैं. इस बार कैच धीमा था, लेकिन शमी का अनुमान गलत निकला. शमी ने शॉट को तेज समझा, लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर धीमा आया. गेंद उनकी हथेली पर आकर लगी और गलत अनुमान के कारण शमी के हाथों से आसान कैच छिटक गया.

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy में भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर Telangana में बजी लाठियां?समझें पूरा मामला
Topics mentioned in this article