Ind vs nz Final: जीत के बाद टीम इंडिया का यह एक वीडियो, अनगिनत यादगार पल आपको भावुक कर देंगे, इसका लुत्फ उठाइए

India vs New Zealand Final: खिताबी जीत के बाद ऐसे विजुअल आए, जिनको लेकर घर-घर में चर्चा हो रही है. यह वीडियो भी उनमें से एक है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: विराट का शमी की मां के पैर छूते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान सा वायरल है
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्ऱॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को भारत की खिताबी जीत के बाद मैदान पर हमेशा की तरह कई ऐसे नजारे देखने को मिले, जो करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को हमेशा याद रहेंगे. ऐसे विजुअल, जिन्हें फैंस हमेशा अपने मोबाइल में सजोकर रखेंगे. और जब-जब इन विजुअलों को देखेंगे, तो ये उन्हें रोमांचित कर देंगे, उन्हें भावुक कर देंगे. ऐसा ही वीडियो BCCI ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. एक ऐसा वीडियो जो खासा लंबा है, लेकिन इसमें कैद लम्हें बहुत ही शानदार हैं.

गिल के पिता के साथ अर्शदीप और पंत का भांगड़ा

वीडियो की शुरुआत शुभमन गिल को देखकर दौड़े चले आए उनके पिता से होती है. जब गिल शरीर पर तिरंगा लपेटे जश्न मना रहे थे, तो उन्हें देख पिता दौड़े चले आए. और फिर उनके साथ लेफ्टी पेसर अर्शदीप भी जश्न में शामिल होकर भांगड़ा करने लगे, तो फिर ऋषभ पंत ने भी उनका साथ दिया
 

Advertisement


शमी की मां को देखते ही पैर छुए विराट ने

शमी की मां भी फाइनल मुकाबला देखने पहंचीं थीं. और जीत के बाद जैसे ही भारतीय पेसर ने विराट को अपनी मां से मिलाया, तो कोहली ने देखते ही उनके पैर छुए. और शमी की मां ने उन्हें आर्शीवाद दिया. कोहली ने काफी देर तक मां और शमी के बाकी परिवार के सदस्यों से बात की.

Advertisement

ड्रेसिंग रूम में हुई जमकर मस्ती

ट्रॉफी लेने के बाद खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती की. सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने मोबाइल से जी भरकर तस्वीरें खींची, तो किसी ने अपने-अपने मिले ब्लेजर पर पूरी टीम के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ लिए. साथ ही, केक भी काटा गया और खिलाड़ियों जमकर भारतीय गानों पर डांस किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Harvard University Controversy: हॉर्वर्ड की फ़ंडिंग क्यों रोकी? | Donald Trump | NDTV Duniya