IND vs NZ Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Injury Update: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. इस मैच का नतीजा टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने पर कोई असर नहीं डालेगा, क्योंकि भारत पहले ही नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई कर चुका है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Rested From IND vs NZ Match) के इस मुकाबले से बाहर बैठने की संभावना है, जिससे शुभमन गिल को वनडे में पहली बार कप्तानी करने का सुनहरा मौका मिल सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस कि रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा अपनी हैमस्ट्रिंग (Rohit Sharma Hamstring Injury Updates) की चोट को लेकर सतर्क हैं. बुधवार को वे टीम के अभ्यास सत्र के दौरान किनारे खड़े होकर खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखते रहे थे. इससे साफ संकेत है कि भारतीय कप्तान अपनी चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते, खासकर जब सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबला सामने हों. ऐसे में टीम प्रबंधन और रोहित मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं.
शुभमन गिल के लिए हो सकता है बड़ा मौका
शुभमन गिल (Shubman Gill ODI Captaincy Debut vs NZ) के लिए यह मौका किसी सपने से कम नहीं होगा. अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना चुके गिल को अब कप्तानी में अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिल सकता है. यह अनुभव उनके भविष्य के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है. भारतीय टीम प्रबंधन की भी कोशिश रहती है कि युवा खिलाड़ियों को दबाव भरे माहौल में खुद को साबित करने का मौका दिया जाए.
ऋषभ पंत की होगी वापसी?
वहीं, इस मैच में फैंस को ऋषभ पंत (Will Rishabh Pant Play vs NZ) की वापसी भी देखने को मिल सकती है.बाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को अब तक मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पंत बुखार के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट हैं.बुधवार और गुरुवार को पंत ने नेट्स पर लंबा समय बिताया और अपनी बल्लेबाजी पर खूब मेहनत की.हालांकि, केएल राहुल टीम मैनेजमेंट के लिये विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं, इसलिए पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए किसी अन्य खिलाड़ी की जगह लेनी होगी.
इन्हें मिल सकता है मौका?
टीम इंडिया इस "बेफिक्र" मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परख सकती है.ऐसे में तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है.यह मुकाबला टीम के लिए न केवल युवाओं को मौका देने का एक जरिया होगा, बल्कि मुख्य खिलाड़ियों को सेमीफाइनल से पहले थोड़ा आराम देने का एक सुनियोजित कदम भी होगा.
हालांकि, न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है, लेकिन भारत के पास यह सुनहरा अवसर है कि वे अपनी तैयारियों को और मजबूत करें.शुभमन गिल की कप्तानी की झलक देखने के साथ-साथ फैंस ऋषभ पंत की वापसी को भी लेकर बेहद उत्साहित हैं.
(अरिंदम के इनपुट के साथ)