IND vs NZ: आयुष बडोनी ने खुद तोड़ी चुप्पी, बताया इस वजह से वनडे टीम में मिला पहली बार मौका

Ayush Badoni on Team India Selection: दिल्ली के क्रिकेटर आयुष बडोनी का मानना है कि करीब दो साल पहले गेंदबाजी शुरू करने का उनका फैसला उनकी जिंदगी का बड़ा मोड़ साबित हुआ. इसी फैसले ने उन्हें एक बल्लेबाज से हरफनमौला खिलाड़ी बनाया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ayush Badoni: टीम इंडिया में मौका मिलने पर आयुष बडोनी ने तोड़ी चुप्पी

Ayush Badoni on Team India Selection: दिल्ली के क्रिकेटर आयुष बडोनी का मानना है कि करीब दो साल पहले गेंदबाजी शुरू करने का उनका फैसला उनकी जिंदगी का बड़ा मोड़ साबित हुआ. इसी फैसले ने उन्हें एक बल्लेबाज से हरफनमौला खिलाड़ी बनाया और इसी वजह से उन्हें पहली बार भारत की टीम में जगह मिली. आयुष बडोनी को भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है, जो इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले के बाद वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे, जिसके चलते बडोनी को टीम में मौका मिला.

फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मैच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे वनडे मैच में बडोनी को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी, लेकिन हाल के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि अगले मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.

बीसीसीआई टीवी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में बडोनी ने अपने चयन के बारे में कहा,"मैं दिल्ली टीम के साथ था, मैं वहां कप्तान था और अगले दिन हमारा मैच विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल था. तभी मुझे चयन के बारे में पता चला. प्रियांश मेरा रूममेट था, इसलिए मैंने उसे बताया कि ऐसा हो सकता है और मैं जा रहा हूं, तो शायद तुम कप्तान बनोगे. यह बहुत अच्छा एहसास था और मैं बहुत आभारी और खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला."

परिवार को इस खबर के बारे में वे रात में नहीं बता सके, क्योंकि उन्हें देर रात फोन आया था. उन्होंने कहा,"मुझे देर रात फोन आया, इसलिए मैं उन्हें बता नहीं पाया. उन्होंने कहा,"सुबह इसकी घोषणा हुई, तभी परिवार को पता चला और वे भी बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे थे. सभी कोच और खिलाड़ियों ने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया और मुझे यह बहुत अच्छा लगा. मैं उनमें से ज्यादातर के साथ और उनके खिलाफ खेल चुका हूं, इसलिए सबसे दोबारा मिलकर अच्छा लगा."

आयुष बडोनी ने यह भी बताया कि पहले वे केवल बल्लेबाजी पर ध्यान देते थे, लेकिन पिछले दो साल से उन्होंने गेंदबाजी पर खास मेहनत की. उनका कहना है कि उन्हें हमेशा भरोसा रहा कि वे गेंदबाजी से भी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा,"पहले मैं बल्लेबाजी करता था, लेकिन पिछले दो सालों से, मैं अपनी बॉलिंग पर बहुत ध्यान दे रहा हूं. मुझे हमेशा लगता है कि मैं विकेट ले सकता हूं और अपनी बॉलिंग से टीम में योगदान दे सकता हूं. इसलिए मुझे ऑलराउंडर होने का फायदा मिला. मैंने दिल्ली के लिए बहुत बॉलिंग की है, विकेट लिए हैं. इसका फायदा मिला है."

वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ समय बिताने को लेकर बडोनी ने कहा कि घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वे पहले ही कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं या उनके खिलाफ खेल चुके हैं. वे हर समय उनसे कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते हैं, चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी.

Advertisement

बडोनी ने बताया कि टीम के कई सीनियर खिलाड़ी उनके लिए प्रेरणा हैं. उनके साथ रहकर खेल को समझने और बेहतर करने में मदद मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ उनका अच्छा तालमेल है और सभी के साथ समय बिताना उन्हें बहुत अच्छा लगता है.

उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि इससे मेरा गेम बेहतर होता है और मैं जितना हो सके सीखने की कोशिश करता हूं. बहुत से खिलाड़ी हैं जिनके साथ मैं मज़े करता हूं और अच्छा समय बिताता हूं. मैं हर्षित को जानता हूं क्योंकि वह दिल्ली के लिए खेलते हैं. मुझे अर्शदीप और श्रेयस के साथ भी बहुत मज़ा आता है. उनके साथ रहना बहुत मजेदार होता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: U19 World Cup 2026: USA को हराकर भारत ने सुपर-6 के लिए बढ़ाया कदम, ऐसा है सेमीफाइनल का समीकरण

यह भी पढ़ें: India Open में बदइंतजामी की हद हो गई, ठंड, प्रदूषण, बंदर... अब चिड़िया की बीट से रोकना पड़ा खेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan: Munir को फाइनल वार्निंग! 114 राफेल बनकर आ रहे 'काल' | Rafale Mega Deal 2026 | China
Topics mentioned in this article