IND vs NZ 3rd Test: "भारत को रोकने के लिए..." एजाज पटेल ने भारतीय बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

India vs New Zealand 3rd Test, Ajaz Patel: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल को भरोसा है कि वानखेड़े की तेजी से खराब होती पिच पर इस छोटे स्कोर का पीछा करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ajaz Patel: एजाज पटेल का मानना है कि वानखेड़े टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी आसान नहीं होगी

न्यूजीलैंड का दूसरी पारी में बस एक विकेट बचा है और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है लेकिन स्पिनर एजाज पटेल को भरोसा है कि वानखेड़े की तेजी से खराब होती पिच पर इस छोटे स्कोर का पीछा करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा. भारत की पहली पारी में 103 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले पटेल ने कहा कि तीसरे दिन का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले सत्र में विकेट कैसा व्यवहार करता है.

बता दें, दूसरे दिन स्टंप्स पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विल यंग रहे, जिन्होंने 51 रनों की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने चार तो अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए.

वानखेड़े टेस्ट के दूसरे दिन के स्टंप्स के बाद जब न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल से पूछा गया कि क्या 150 का स्कोर काफी होगा तो उन्होंने कहा,"हम जो भी स्कोर बनाएंगे, हमें भारत को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेट आगे कैसा व्यवहार करता है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"यह काफी तेजी से टर्न हो रहा है. इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, यह अनिरंतर है. लेकिन एक स्पिनर के तौर पर यह उत्साहजनक है कि आपको पिच से मदद मिलेगी. जिससे बल्लेबाजी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा."

Advertisement

पटेल ने कहा,"यह निश्चित रूप से दोनों ओर से टर्न ले रहा है. उछाल थोड़ा विविधता भरा है इसलिए बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से यह एक चुनौती हो सकती है." हालांकि उन्होंने कहा कि पिच सुबह स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं थी.  बता दें, भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी है.

Advertisement

शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने फिरकी का अपना पुराना जादू बिखेरा, जिससे भारत ने शनिवार को अच्छी वापसी करके न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए.

Advertisement

पहले दोनों मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर चुके न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए हैं और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी.

वानखेड़े स्टेडियम की पिच से स्पिनर को मदद मिल रही है और ऐसे में भारत के लिए 150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना भी चुनौती पूर्ण होगा. भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उसके बल्लेबाजों को संयमित आक्रामकता दिखानी होगी.

भारत की तरफ से शुभमन गिल (90) शतक से चूक गए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. निचले क्रम में वाशिंगटन सुंदर में नाबाद 38 रन बनाकर भारत को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.

इसके बाद जडेजा ने 52 रन देकर चार विकेट लिए और दूसरी पारी में थी पांच विकेट हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए. अश्विन ने 63 रन देकर तीन विकेट लिए हैं जबकि सुंदर और आकाशदीप ने एक-एक विकेट लिया है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: "आरसीबी के अलावा कहीं और..." विराट कोहली ने बेंगलुरु द्वारा रिटेन किए जाने के बाद दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Video: 5 सेकेंड में लगाई 19 मीटर की दौड़, फिर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, 38 साल के अश्विन की फील्डिंग से दुनिया हुई हैरान

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 26/11 जैसी आशंका, Gujarat-Rajasthan Border पर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर रोक
Topics mentioned in this article