IND vs NZ 3rd Test: "हमारे बल्लेबाजों को..." रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट झटकने को लेकर दिया बड़ा बयान

India vs New Zealand 3rd Test, Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से पांच विकेट लेने से खुश हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि धीमी गति वाली पिच पर उमस भरे हालात में गेंदबाजी करना बहुत कठिन काम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट झटकने को लेकर दिया बड़ा बयान

रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से पांच विकेट लेने से खुश हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि धीमी गति वाली पिच पर उमस भरे हालात में गेंदबाजी करना बहुत कठिन काम था. जडेजा ने 14वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. वह गुड लेंथ स्पॉट पर पिच करते हुए और विविधता भरे उछाल को अपने पक्ष में करते हुए खतरनाक दिख रहे थे.

जडेजा का पिच का आकलन इस बात का भी संकेत था कि संभवतः रविचंद्रन अश्विन की गेंद की गति थोड़ी धीमी हो गई क्योंकि पिच से मदद लेने के लिए उन्हें अपने कंधों का अधिक इस्तेमाल करना था. जडेजा ने 'जियो सिनेमा' से कहा,"मुझे लगा कि आपको (गति के मामले में) मिली जुली गेंदबाजी करने की आवश्यकता है. विकेट में उछाल है लेकिन गेंद ऊपर नहीं उठ रही है. जब तक आप बहुत अधिक कंधों का इस्तेमाल नहीं करते, तब तक यह मुश्किल है."

उन्होंने कहा,"यह एक विशेष प्रयास था क्योंकि इस गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था. यहां तक ​​कि वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाजी की और सभी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. अब हमारे बल्लेबाजों को मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी."

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि उन्होंने जहीर खान और इशांत शर्मा (दोनों के 311 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है तो इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि वह आंकड़े तभी देखते हैं जब कोई सीरीज नहीं चल रही होती है और वह घर पर होते हैं. दिन के अंतिम आधे घंटे में एक झटके में तीन विकेट गंवाने के बारे में जडेजा ने कहा कि शनिवार को पहला लक्ष्य अच्छी बल्लेबाजी करना होगा जिससे उन्हें पहली पारी में बढ़त मिल सके.

यह भी पढ़ें: महज 3 साल की उम्र में भारत के अनीश ने मचाई खलबली, चेस में बनाया ऐसा रिकॉर्ड की दुनिया रह गई हैरान

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "मेरे पसंदीदा क्रिकेटर..." रवींद्र जडेजा ने जड़ा 'पंजा' तो खुश हुए संजय मांजरेकर

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News | एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम में शामिल हुए CM Yogi, दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Topics mentioned in this article