भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत आज से हो रही है. इस श्रृंखला का पहला कानपुर (Kanpur) स्थित ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम (Green Park International Stadium) में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मुकाबले में किस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम मैदान में उतरेगी फिलहाल कप्तान रहाणे और कोच द्रविड़ इस गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम (India National cricket team) के 43 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है.
पूर्व खिलाड़ी ने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना है उसमें सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल का नाम दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 37 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमान साहा को चुना है. जाफर ने आज के मुकाबले के लिए जिन पांच गेंदबाजों को चुना है उसमें तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों का नाम शामिल है. जाफर द्वारा चुने गए तीनों स्पिनरों में क्रमशः रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल का नाम दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने जिन दो तेज गेंदबाजों को चुना है उसमें मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का नाम शामिल है.
बांग्लादेश के इस इस दिग्गज क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
कानपुर टेस्ट के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.