IND vs NZ: कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने जीता दिल, आउट होने के बाद कुछ ऐसे जताया आभार

IND vs NZ:  न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शतक जमाया और 105 रन बनाकर टिम साउदी (Tim Southee) की गेंद पर आउट हुए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
श्रेयस अय्यर ने जीता दिल

IND vs NZ:  न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शतक जमाया और 105 रन बनाकर टिम साउदी (Tim Southee) की गेंद पर आउट हुए. डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले अय्यर 16वें बल्लेबाज बने. अय्यर ने साबित कर दिया है कि वो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य हैं. अय्यर ने अपनी पारी में 171 गेंद का सामना किया जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जमाए. बता दें कि जब अय्यर आउट हुए तो पवेलियन जाने के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया था जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

IND vs NZ: टॉम लाथम ने एक नहीं बल्कि 3 बार बदला अंपायर का फैसला, तो नीशम बोले- 'भारत अपने घर पर DRS लेने से..'

Advertisement

दअअसल अय्यर को साउदी ने कैच कराकर पवेलियन भेजा, जब श्रेयस पवेलियन की तरफ गए और ड्रेसिंग रूम में जाने वाले थे, तब उन्होंने अपना हेलमेट और ग्लब्स ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने से पहले बाउंड्री लाइन के पास ही उतार दिया. अय्यर के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया था. इतनी ही नहीं अय्यर जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ ने मिलकर खड़े होकर ताली बजाई. श्रेयस अय्यर को डेब्यू टेस्ट में शतक के लिए एक लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला जो काफी देर कर चला. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि कानपुर टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए जिसमें श्रेयस के 105 रन शामिल रहे, इसके अलावा शुभमन गिल ने शानदार 52 रन की पारी खेली, इतना ही नहीं रविंद्र जडेजा ने 50 रन बनाकर टीम के स्कोर को 345 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 129 रन बना लिए हैं. कानपुर टेस्ट मैच रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है.

Advertisement

INDvsNZ : "10 रुपये की PEPSI, अय्यर भाई SEXY", मैदान पर कानपुरिया स्टाइल का ये VIDEO हो रहा है खूब वायरल

 भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाजों को आउट करने की चुनौती है. देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड बल्लेबाजों की विकेट निकाल पाने में सफल रहते हैं या नहीं. तीसरे दिन भारत को अश्विन औऱ जडेजा से काफी उम्मीद है.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack और Muslims वाली विवादित बात पर बैकफुट पर आए Robert Vadra| Congress