IND Vs NZ 1st T20I मुकाबले से पहले दिग्गजों ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं

कीवी टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले से पहले देश के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं- 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • न्यूजीलैंड के साथ पहला T20I मुकाबला आज
  • जयपुर में भिड़ेंगी दोनों टीमें
  • भारतीय क्रिकेटरों ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के खिलाफ आज से शुरू हो रहे तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Indian Team) तैयार है. आज के मुकाबले में जब ब्लू आर्मी मैदान में उतरेगी तो उसकी चाहत कीवी टीम को रौंदकर हाल ही में आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने पर भी रहेगा. दरअसल भारतीय टीम इस बड़े महाकुंभ में कीवी टीम के सामने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर महज 110 रन ही बना सकी थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम ने इसे 33 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया था. हाल यह रहा कि भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट में 'सुपर 12' राउंड से ही बाहर हो गई थी. ऐसे में नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि आज के मुकाबले में वह ब्लैक कैप्स को मात देकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसको को दुबारा मुस्कुराने का मौका दें. कीवी टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले से पहले देश के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं- 

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav):

टीम इंडिया से बाहर चल रहे 26 वर्षीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हमारी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड सिरीज के लिए मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और अटूट समर्थन.'

T20 World Cup: आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग इलेवन, एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह

वसीम जाफर (Wasim Jaffer):

भारतीय पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज वसीम जाफर ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'चिन अप दोस्तों बहुत सारे आईसीसी इवेंट आ रहे हैं.'

Advertisement

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra):

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में क्रिकेट विशेषज्ञ एवं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कू पर पोस्ट करते हुए टीम चयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है, 'कुछ खिलाड़ियों के साथ थोड़ा अनुचित हुए बिना आज रात के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को चुनना लगभग असंभव है - या तो उन्हें नहीं खेल सकते हैं या उन्हें ऐसी स्थिति में नहीं खेल सकते जो उनके लिए आदर्श नहीं हैं. ऐसा हुआ चयन #IndvNZ'

Advertisement

IND Vs NZ 1st T20I: आज के मुकाबले में ये 5 भारतीय खिलाड़ी मचा सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल

विराट कोहली (Virat Kohli):

Advertisement

उमेश यादव (Umesh Yadav):

बता दें आज का मुकाबला जयपुर (Jaipur) स्थित सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम (Sawai Mansingh Indoor Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम 6:30 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी सात बजे से होगा. 

Advertisement

किरण मोरे (Kiran More):

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif करते रह गए Trump की तारीफ, Lahore में चल गईं गोलियां | Pakistan TLP Protest