न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के खिलाफ आज से शुरू हो रहे तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Indian Team) तैयार है. आज के मुकाबले में जब ब्लू आर्मी मैदान में उतरेगी तो उसकी चाहत कीवी टीम को रौंदकर हाल ही में आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने पर भी रहेगा. दरअसल भारतीय टीम इस बड़े महाकुंभ में कीवी टीम के सामने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर महज 110 रन ही बना सकी थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम ने इसे 33 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया था. हाल यह रहा कि भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट में 'सुपर 12' राउंड से ही बाहर हो गई थी. ऐसे में नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि आज के मुकाबले में वह ब्लैक कैप्स को मात देकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसको को दुबारा मुस्कुराने का मौका दें. कीवी टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले से पहले देश के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं-
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav):
टीम इंडिया से बाहर चल रहे 26 वर्षीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हमारी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड सिरीज के लिए मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और अटूट समर्थन.'
T20 World Cup: आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग इलेवन, एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह
वसीम जाफर (Wasim Jaffer):
भारतीय पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज वसीम जाफर ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'चिन अप दोस्तों बहुत सारे आईसीसी इवेंट आ रहे हैं.'
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra):
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में क्रिकेट विशेषज्ञ एवं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कू पर पोस्ट करते हुए टीम चयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है, 'कुछ खिलाड़ियों के साथ थोड़ा अनुचित हुए बिना आज रात के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को चुनना लगभग असंभव है - या तो उन्हें नहीं खेल सकते हैं या उन्हें ऐसी स्थिति में नहीं खेल सकते जो उनके लिए आदर्श नहीं हैं. ऐसा हुआ चयन #IndvNZ'
IND Vs NZ 1st T20I: आज के मुकाबले में ये 5 भारतीय खिलाड़ी मचा सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल
विराट कोहली (Virat Kohli):
उमेश यादव (Umesh Yadav):
बता दें आज का मुकाबला जयपुर (Jaipur) स्थित सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम (Sawai Mansingh Indoor Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम 6:30 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी सात बजे से होगा.
किरण मोरे (Kiran More):
Koo AppMy playing XI for today's match 1Rohit Sharma (c), 2 Ishan Kishan, 3 KL Rahul, 4 Suryakumar Yadav, 5 Shreyas Iyer, 6 Rishabh Pant (wk), 7 Axar Patel. 8 Harshal Patel, 9 Mohammed Siraj, 10 Deepak Chahar, 11 Yuzvendra Chahal. What's your playing eleven for today's match ? - kiran more (@kiranmore) 17 Nov 2021
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा