साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज से अनुभवी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. ये विकेटकीपर बल्लेबाज 2019 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम (Team India) में लौटा है और अपनी टीम के साथियों के साथ बने रहने के लिए लगातार कार्तिक का प्रदर्शन जारी है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टी20 सीरीज (India vs Ireland Series) के लिए भारत का मुख्य विकेटकीपर बनाया गया है. राजकोट लिए रवाना हो रही भारतीय टीम के साथ फ्लाइट पर सवार कार्तिक ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख आप लोट पोट हो जाएंगे खासकर अगर आपने 'वाइवा' एग्जाम दिए हों. इस वीडियो में सीट पर बैठे अपने टीम मेंबर्स के बीच से कार्तिक चशमा लगाकर ग्रैंड एंट्री लेते हैं और सभी तालियों के साथ उनका स्वागत करने लगते हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs IRE: राहुल त्रिपाठी ने NDTV से खास बातचीत में कही अपने दिल की बात, जानिए अपने सिलेक्शन पर क्या बोले
असल में इस वीडियो के साथ कार्तिक ने जो कैप्शन दिया है वो मजेदार है. भारतीय बल्लेबाज ने लिखा, "वाइवा रुम से रोल नंबर 1 बाहर आते हुए.."
ये वीडियो तुरंत हिट हो गई और कुछ ही देर में इसे 36 हजार लाइक और 2000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. मौजूदा टी20 सीरीज में खेले गए तीन मैचों में कार्तिक ने नाबाद 1 (2), नाबाद 30 (21) और 6 (8) रन की पारी खेली है.
सीरीज के पहले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते है और सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. जबकि भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे मैच में वापसी करते हुए 48 रन से जीत हासिल की है.
दोनों टीमों का अगला मैच यानी सीरीज का चौथा टी20 शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड रवाना हुई टीम के साथ नहीं दिखे रोहित शर्मा तो बढ़ी फैंस की टेंशन, BCCI से पूछा 'मेन आदमी कहा है'
37 वर्षीय कार्तिक ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की है. उन्होंने फीनिशर के रोल को बखूबी निभाते हुए आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुंचाने में टीम की मदद की.
टूर्नामेंट में खेले गए 16 मैचों में उन्होंने 55.00 के औसत और 183.33 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ किल 330 रन बनाए. औसत और स्ट्राइक रेट के लिहाज से ये उनका बेस्ट आईपीएल सीजन था.
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें