Ind vs Ire: कहीं आयरलैंड को डुबा न दे यह भारत की सुपर मिसाइल, आईपीएल में इस यूएसपी ने पिलाया था बड़ों-बड़ों को पानी

India vs Ireland: गर दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें, तो साल 2009 में पहला मैच खेलने के बाद से दोनों देशों के बीच सात मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में टीम इंडिया ने आयरलैंड को पानी पिलाया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका-विंडीज में जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया आयरिश टीम के खिलाफ अभियान का आगाज करने जा रही है. निश्चित तौर पर न्यूयार्क की पिच पर टीम इंडिया एडवांटेज के साथ उतरेगी, तो उस पर थोड़ा दबाव भी उन पर होगा. करोड़ों भारतीय फैंस दुआ कर रहे हैं और उन्हें भरोसा भी है कि टीम रोहित आयरिश टीम को आसानी से हराकर अपने अभियान का आगाज करेगी. वैसे अगर दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें, तो साल 2009 में पहला मैच खेलने के बाद से दोनों देशों के बीच सात मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में टीम इंडिया ने आयरलैंड को पानी पिलाया है. और अगर ऐसा रहा है, तो इसमें भारत की सुपर मिसाइल कहे जाने वाले पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumah) खासा योगदान रहा है. और उनके प्रहारों ने आयरिश टीम को खासा मुश्किल डाला है. लेकिन विकेटों चटकाने के साथ-साथ बुमराह ने अपनी एक खास यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट) भी तैयार की है. और इसने दुनिया भर के दिग्गजों को पानी पिलाया है. इसका सबसे बड़ा सबूत हाल ही में खत्म हुआ आईपीएल टूर्नामेंट है

बुमराह का जवाब दे पाएगा आयरलैंड

बुमराह ने अभी तक आयरलैंड के खिलाफ 12 ओवर गेंदबाजी की है. और इन ओवरों में भारतीय पेसर ने छह विकेट चटकाए हैं. वहीं, तीन मैचों में फेंक चार ओवरों में बुमराह का 4.83 का इकॉनमी रन रेट यह बताने और समझाने के लिए काफी है कि आयिरश बल्लेबाजों के लिए भारतीय पेसर कितना ज्यादा मुश्किल साबित हो सकते हैं. लेकिन इस बात में जो और ज्यादा वजन डाल रही है, वह है बुमराह का हालिया आईपीएल प्रदर्शन. 

इस हालिया प्रदर्शन ने बना दिया और खतरनाक

जसप्रीत बुमराह का हालिया आईपीएल प्रदर्शन बताने और समझाने के लिए काफी है कि वह इन दिनों कैसी प्रचंड लय मे चल रहे हैं. बुमराह गुजरे संस्करण के 13 मैचों में 20 विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन बुमराह की यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट) का जादू आईपीएल में भी सभी बल्लेबाजों पर चढ़कर बोला. टूर्नामेंट के सबसे सफल दस गेंदबाजो में बुमराह ने सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रन-रेट (6.48) निकाला. और आज  यही वह पहलू है जो आयरिश टीम को पानी पिला सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meta ने Mark Zuckerberg के बयान पर भारत के मंत्री Ashwini Vaishnav से मांगी माफी