IND vs IRE: पेसरों के कहर के बीच कप्तान रोहित का बड़ा कारनामा, विराट को दे पाएंगे मात

Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में रोहित ज्यादा समय पिच पर नहीं गुजार सके थे. ऐसे में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मेगा मैच से पहले खासे कॉन्फिडेंस की जरुरत थी और वह उन्होंने अर्द्धशशतकीय पारी से हासिल कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma's Fifty: रोहित का पचासा मेगा मैच से पहले उन्हें खासा कॉन्फिडेंस दे
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में बुधवार को न्यूयार्क में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से जीत से इतर जो पॉजिटिव मिले, उनमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  बहुत ही अहम रहे. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को मेगा मुकाबले से पहले शानदार पचासा (50 रिटायर्डहर्ट, 37 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) जड़कर  ऐसा पचासा जड़ा, दो उन्हें बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस देगा. बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में रोहित ज्यादा समय पिच पर नहीं गुजार सके थे. ऐसे में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मेगा मैच से पहले खासे कॉन्फिडेंस की जरुरत थी और वह उन्होंने अर्द्धशशतकीय पारी से हासिल कर लिया.

यह स्ट्राइक-रेट नहीं था आसां!

एक ऐसी पिच पर जहां उछाल दोहरा था. कभी गेंद अतिरिक्त उछाल ले रही थी, तो कभी धीमी नीची रह जा रही थी, पर रोहित ने आयरिश बॉलरों के खिलाफ अटैकिंग एप्रोच का सहारा लिया. और बड़े मैदान पर तीन छक्के लगाने से भी गुरेज नहीं किया. 52 रन बनाने के बाद रोहित के कंधे पर गेंद लगी, तो वह रिटायर्डहर्ट होकर वापस लौट आए, लेकिन 140.54 का स्ट्राइक-रेट हासिल कर बहुत कुछ कह गए. और इस पारी के साथ ही स्पेशल क्लब में भी शामिल हो गए. 

रोहित और विराट के फैंस लगा रहे शर्त!

रोहित इस अर्द्धशतक के साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में चार हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. रोहित के अब 153 मैचों में 4026 के के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि विराट कोहली टॉप (4038) पर हैं, जबकि बाबर आजम (4023) तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. साफ है कि रोहित और विराट के बीच मुकाबला हो चला है कि विश्व कप के अभियान की समाप्ति पर कौन कहां जाकर ठहरता है. साफ है कि विश्व कप के बाद शायद ही दोनों देश के लिए फॉर्मेट खेलें. ऐस में दोनों के फैंस ने अभी से ही शर्त लगाना शुरू कर दिया है.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
News Reel: 25 सेकेंड में देखें आज की बड़ी खबरें | Pahalgam Terror Attack Updates | NDTV India