IND vs IRE: आयरलैंड को हराते ही रोहित शर्मा के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड, धोनी को पीछे छोड़ इस मामले में पहुंचे टॉप पर

भारत ने आयरलैंड को हराकर जीत के साथ अपने टी20 विश्व कप अभियान का आगाज किया है और टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma: टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे सफल कप्तान बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप में आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान का यह फैसला सही साबित किया और गेंदबाजों के लिए मुफीद पिच पर आयरलैंड के बल्लेबाज सिर्फ 96 रनों पर ऑल-आउट हो गए. इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवाकर मैच अपने नाम किया. वहीं इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा भारत के सबले सफल कप्तान बन गए हैं.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को 42 में जीत मिली है जबकि 12 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान एक मैच टाई रहा. बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित का जीत प्रतिशत 77.27 है. इस जीत के साथ ही रोहित भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक मैचों में जीत दिलाने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 41 मैच जीते जबकि 28 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने  के मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिनकी अगुवाई में भारत ने 50 मैच खेले. इस दौरान भारतीय टीम 30 मैचों को जीतने में सफल रही जबकि 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा.

बात अगर मैच की करें तो, असमान उछाल और अतिरिक्त सीम वाली 'ड्रॉप इन पिच' पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत भी नहीं पड़. अर्शदीप सिंह और आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़कर तरोताजा होकर उतरे हार्दिक पंड्या ने उम्दा गेंदबाजी करके आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेट दिया. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया.

Advertisement

भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही स्विंग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके. भारत के लिये 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके. आयरलैंड के लिये जेरेथ डेलानी (14 गेंद में 20 रन ) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका. डेलानी की पारी की बदौलत आयरलैंड टीम 100 रन के आसपास पहुंची.

Advertisement

वहीं आयरलैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. हालांकि, विराट सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित के साथ मिलकर भारत के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. रोहित अर्द्धशतक लगाने के बाद चोटिल हुए और रिटार्यर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटे. भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में दूसरा झटका तब लगा जब टीम इंडिया को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. अंत में ऋषभ पंत ने विजयी छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. भारत अगर ग्रुप स्टेज का अगला मुकाबला 9 जून को इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

Advertisement

(भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: नेपाल के कप्तान ने मैदान पर कदम रखते ही रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप का यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: "यह सही नहीं है..." रोहित शर्मा ने फैंस को बर्बरतापूर्वक अरेस्ट किए जाने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Asim Munir ने कराया पहलगाम में नरसंहार, रिटायर्ड Pakistan Major का बड़ा खुलासा | Pahalgam Attack