अगले महीने विंडीज के खिलाफ घर में शुरू होने जा रही वनडे और टी20 सीरीज हालिया समय में बहुत ही बुरे दौर से गुजरने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए अपना "घर" दुरुस्त करने का एक सुनहरा मौका है. इन दोनों के लिए ही नहीं, बल्कि बाकी उन युवा बल्लेबाजों के लिए भी, जो अगले साल भारत में होने वाले फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप में खेलने की ओर निहार रहे हैं. यूं तो दक्षिण अफ्रीका टीम भी खासी कमजोर थी, लेकिन अब जिसके खिलाफ टीम रोहित खेलने जा रही है, वह उससे भी कमजोर है, तो हालात भी बहुत ही आसान. घर की पिच, घुटने तक की गेंद. जाहिर है कि यह सभी खासकर बल्लेबाजों के लिए रनों की बारिश करना का मौका आया है.
यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि कप्तान तैयार नहीं किया जा सकता, राहुल की नियुक्ति पर उठाए सवाल
अनुभव और रिकॉर्ड के लिहाज से यह विंडीज टीम कहीं से भी भारत के आगे नहीं ठहरती. अगले विराट और रोहित का पलड़ा इतना ज्यादा भारी है कि दोनों टीमों में सर्वकालिक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वर्तमान विंडीज टीम में शाई होप हैं, जिनका नंबर 23, तो नंबर दो और तीन पर विराट का कब्जा है. और यही बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है.
यह भी पढ़ें: लसिथ मालिंगा की श्रीलंकाई टीम में हुई वापसी, मिली अहम जिम्मेदारी
विराट ने विंडीज के खिलाफ खेले 39 मैचों में 72.00 के औसत से सबसे ज्यादा 2235 रन बटोरे है, जिसमें 9 शतक शामिल हैं. जाहिर है कि उसने विंडीज के खिलाफ और लंबे समय बाद शतक की उम्मीद की जा सकती है, तो वहीं दोनों देशों में इस मामले में तीसरे नंबर पर काबिच रोहित शर्मा के 33 मैचों में 60.92 के औसत से 1523 रन हैं. रोहित ने तीन शतक बनाए हैं. अगर यह कह जाएगा कि यहां एक तरह से रोहित और विराट के बीच सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रेस शुरू होने जा रही है, तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं ही होगा.
VIDEO: किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!