Jos Buttler Statement: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को यकीन है कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी की उनकी तैयारियों पर असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने नये मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ भी इस दौरे पर तालमेल बनाने की उम्मीद जताई. वनडे प्रारूप में चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है. इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से पहले भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी.
मैकुलम के कोच बनने पर कही ये बात
बटलर ने ईडन गार्डन पर होने वाले पहले वनडे से पूर्व कहा,"यह एक बेहतरीन टीम के खिलाफ शानदार सीरीज होगी. मैं इस समय शेड्यूल को लेकर चिंतित नहीं हूं. मैं बस खेलना चाहता हूं." उन्होंने कहा,"यह रोमांचक टी20 सीरीज होगी. कुछ वनडे भी खेलने हैं तो मुझे इन मैचों का इंतजार है."
मैथ्यू मोट के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कोच बने मैकुलम के साथ भी बटलर अच्छा तालमेल कायम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा,"बैज (मैकुलम) काफी समय से यहां है तो यह उनके लिये नया नहीं है. टीम में काफी खिलाड़ी उनके साथ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. सीमित ओवरों के प्रारूप में भी मैं उनके साथ तालमेल बनाना चाहूंगा."
बटलर ने कहा,"कई बार इतना क्रिेकेट होता है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम देना होता है लेकिन हम पूरी मजबूत टीम के साथ आये हैं. बैज पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के साथ है तो हम काफी रोमांचित हैं."
जैकब बेथेल की कि तारीफ
बटलर ने युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल की भी तारीफ की जो इंग्लैंड में काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं. उन्होंने कहा,"वह जबर्दस्त फॉर्म में है. न्यूजीलैंड में उसका प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा. अब उसके लिए भारत में खेलना नयी चुनौती है और वह काफी उत्साहित है."
बता दें, इंग्लैंड ने कोलकाता में होने वाले सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. कप्तान जोस बटलर सहित फ़िल सॉल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन सहित जेकब बेथेल इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. कोलकाता में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी20 की पिच की पहली झलक को तो देख कर यह साफ़ प्रतीत हो रहा है कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बटलर ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन और पहले मैच की रणनीति के बारे में बात की. बटलर की तरफ़ से यह साफ़ कर दिया गया है कि जोफ़्रा आर्चर और मार्क वुड पहले टी20 में तेज़ गेंदबाज़ी का नेतृत्व करेंगे, जबकि सॉल्ट और डकेट पारी की शुरुआत करेंगे.
जैकब बेथेल दिखा रहे जबरदस्त फॉर्म
इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज़ बेथेल के बारे में बात करते हुए उनकी काफ़ी तारीफ़ की. बेथेल ने तीनों प्रारूप में डेब्यू कर लिया है और अपनी आसाधारण प्रतिभा से काफ़ी प्रभावित किया है. पिछले महीने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने डेब्यू करते हुए, तीन मैचों में 52 की औसत से 260 रन बनाए थे. वह अब तक तीन टेस्ट आठ वनडे और सात टी20 मैच खेल चुके हैं.
जब से इंग्लैंड की टीम में बटलर और सॉल्ट एक साथ खेलते हैं तो एक प्रश्न हमेशा यह रहता है कि विकेटकीपिंग कौन करेगा. बटलर ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान यह साफ़ किया कि सॉल्ट ही पहले मैच में कीपिंग करेंगे.
सॉ़ल्ट ने आईपीएल के दौरान कोलकाता के इस मैदान पर काफ़ी सफलता हासिल की थी. उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान सात मैचों में 58.33 की औसत और 185.18 के स्ट्राइक रेट से कुल 389 रन बनाए थे.
इंग्लैंड की टीम की मज़बूती यह भी है कि उनका निचला मध्य क्रम और कुछ गेंदबाज़ भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. कप्तान बटलर ने यह स्वीकार किया कि इससे ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ ज़्यादा आज़ादी के साथ खेल सकते हैं.
बटलर ने कहा,"यह टीम को गहराई और शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देता है कि हमारे पास पुछल्ले क्रम में बल्लेबाज़ी के लिए पर्याप्त विकल्प हैं. हम ज़्यादा आक्रामक तरीक़े से बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और अपनी विकेट को लेकर ज़्यादा चिंता किए बिना खेल को आगे बढ़ा सकते हैं."
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : बेन डकेट, फ़िल सॉल्ट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, जेकब बेथेल, जेमी ओवर्रटन, गस एटकिंसन, जोफ़्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव vs जोस बटलर, कौन तोड़ेगा रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, चल रही मजेदार जंग
यह भी पढ़ें: IND-WU vs MLY-WU: 4 ओवर, 5 रन, 5 विकेट...कौन हैं वैष्णवी शर्मा, जिन्होंने U-19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी