IND vs ENG: कितनी गंभीर है विराट कोहली की चोट ? क्या वनडे सीरीज से हो जाएंगे बाहर, रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Virat Kohli Injury Update: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले पहले वनडे से पहले सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को लगी चोट भारत के लिए मामूली झटका साबित हो सकती है, क्योंकि चोट गंभीर नहीं लग रही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में विराट घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए.

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले पहले वनडे से पहले सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को लगी चोट भारत के लिए मामूली झटका साबित हो सकती है, क्योंकि चोट गंभीर नहीं लग रही है और पूर्व भारतीय कप्तान के अगले मैच में खेलने की संभावना है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि कोहली को बुधवार शाम अभ्यास के दौरान दाहिने घुटने में चोट लग गई थी और इसलिए उन्हें पहले वनडे से हटा दिया गया है.

मौजूदा सीरीज के साथ ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच गया है और टीम पहले से ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर संदेह से जूझ रही है. ऐसे में कोहली की चोट ने फैंस की चिंताएं जरूर बढ़ाई. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होगी जबकि भारत 20 फरवरी से दुबई में अपने सभी मैच खेलेगा.

टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि कोहली की घुटने की चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के बाकी दो मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं. दूसरा मैच नौ फरवरी को कटक में होगा और इसके बाद 12 फरवरी को अहमदाबाद में सीरीज का अंतिम मैच होगा. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय यह कहकर सभी को हैरान कर दिया,"दुर्भाग्य से कोहली नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कल रात से दाएं घुटने में परेशानी हो रही है."

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हमेशा की तरह कम जानकारी देने का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए एक पंक्ति का बयान दिया जिसमें रोहित द्वारा कहे शब्दों से ज्यादा कुछ नहीं था. बोर्ड के अपडेट में कहा गया है,"विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द के कारण पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे."

समझा जाता है कि कोहली बुधवार को नेट सत्र के दौरान इस असुविधा के कारण लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए. मैच से पहले बृहस्पतिवार को जब वह 'शटल स्प्रिंट' करने के लिए बाहर आए तो उनके दाहिने घुटने पर पट्टी बंधी हुई थी. वह सहज नहीं दिखे और थोड़ा लड़खड़ाते रहे थे. फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन उनकी हरकतों पर कड़ी नजर रख रहे थे. छत्तीस साल के खिलाड़ी को अभी तक स्कैन के लिए नहीं ले जाया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जांच के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे या अगले मैच के लिए टीम के साथ कटक जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: हर्षित राणा ने डेब्यू पर इस अनचाही लिस्ट में बनाई जगह, कोई गेंदबाज नहीं चाहेगा ऐसा

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, जेम्स एंडरसन, फ्लिंटॉफ को छोड़ा पीछे, इस मामले में बने नंबर-1 गेंदबाज

Featured Video Of The Day
Top News: Navratri First Day | New GST Rates | Unnao Protest | Thar Accident | IND Vs PAK | NDTV
Topics mentioned in this article