IND vs ENG: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ Varun Chakravarthy का नाम, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Varun Chakravarthy: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है. वरुण चक्रवर्ती टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है.

India vs England 3rd T20I, Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर सरेंडर कर दिया और इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बेन डकेट रहे, जिन्होंने 28 गेंदों में 51 रनों की आक्रामक पारी खेली. उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. हालांकि, राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जलवा वरुण चक्रवर्ती का रहा, जिन्होंने 24 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए और एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया.

वरुण चक्रवर्ती टी20 अंतरराष्ट्रीय के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो सीरीज में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हो. उनसे पहले ऐसा कोई गेंदबाद नहीं कर पाया था. भारत ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और उस दौरे पर वरुण चक्रवर्ती ने 12 विकेट झटके थे, जबकि इस सीरीज में अभी तक वह 10 विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने पहले मैच में तीन, जबकि दूसरे मैच में 2 विकेट झटके थे.

Advertisement

बता दें, वरुण चक्रवर्ती टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने कमबैक के बाद से काफी खतरनाक दिख रहे हैं. उन्होंने 10 मैचों में 27 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.4 की रही है. वह अपनी वापसी के बाद से दो फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं. वरुण चक्रवर्ती ने जब से वापसी की है, उसके बाद से अभी तक कोई भी गेंदबाज उनसे अधिक विकेट नहीं ले पाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने रच दिया इतिहास, मिस्ट्री गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फंसाया, करियर में दूसरी बार किया ऐसा

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day
CM Yogi का बड़ा Action, Nepal Border से सटे जिलों में अवैध कब्जों पर चला बाबा का बुलडोजर | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article