- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जाना है
- बर्मिंघम में मौसम सुहाना है, लेकिन घने बादल छाए हुए हैं
- पहले टेस्ट में अच्छे मौसम के कारण बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया
- मौसम के कारण टॉस का परिणाम महत्वपूर्ण रहेगा
Edgbaston, Birmingham Weather Day 1: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG, 2nd Test) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में आज खेला जाने वाला है. (IND Vs ENG 2nd Test Weather Day 1) एजबेस्टन टेस्ट मैच के आगाज से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि इंग्लैंड में मौसम का भी अहम किरदार रहता है. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भी मौसम अहम किरदार निभा सकता है. दरअसल, पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की थी और मौसम काफी अच्छा रहा था जिसके कारण भारतीय बल्लेबाजों ने लीड्स की पिच प जमकर रन बनाए थे.
बर्मिंघम में कैसा है मौसम
बर्मिंघम में सुबह का मौसम काफी सुहाना है. यानि बादल छाए हुए हैं. पिछले तीन -चार दिन बर्मिंघम में मौसम अच्छा रहा था लेकिन आज मौसम में बदलाव है और घने बादल आसमान में छाए हुए हैं. लेकिन आज सुबह से मौसम काफी कूल है. हालांकि बारिश नहीं हो रही लेकिन जिस तरह की परिस्थिति बनी है उसे देखते हुए तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाला है. ऐसी परिस्थिति में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा.
टॉस रहेगा अहम
ऐसे में मौसम के कारण टॉस काफी अहम रहने वाला है. क्या टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने के बारे में सोचेगी. क्या प्लेइंग इलेवन में इसका असर पड़ेगा. क्या अर्शदीप सिंह को इलेवन में मौका मिलेगा. लेकिन इतना ये है कि बर्मिंघम में बादल छाए हुए हैं.
टीमें :
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा