IND vs ENG: 'उन्होंने जो...', भारत की जीत के लिए कोच गौतम गंभीर ने बनाया था खास प्लान, तिलक वर्मा का खुलासा

Tilak Varma on Gautam Gambhir's Plan, भारत को दूसरे टी-20 मैच में 2 विकेट से जीत मिली, भारत की जीत के बाद तिलक वर्मा ने कोच गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG, Tilak Varma on Gautam Gambhir's Plan

Tilak Varma Reveals Gautam Gambhir's Plan:  इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच (Tilak Varma on IND vs ENG, 2nd T20I) में भारत को 2 विकेट से जीत मिली. भारत की जीत में तिलक वर्मा हीरो बनकर उभरे, तिलक ने 55 गेंद पर नाबाद 72 रन की पारी खेली जिसके कारण भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रहे. भले ही तिलक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब मिला लेकिन भारत की जीत में जितना हाथ तिलक का था, उतना ही हाथ कोच गौतम गंभीर का था. तिलक वर्मा ने मैच के बाद इस बारे में खुलासा किया और बताया कि कैसे गंभीर के प्लान ने मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई. दरअसल, तिलक वर्मा ने बताया कि 'भारत की पारी के आगाज से पहले गंभीर ने उनसे बात की थी और बताया था कि लक्ष्य का पीछा किस तरह से करना है गंभीर की योजना के साथ हम मैदान पर उतरे थे औैर आखिर में हम सफल रहे.'

भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गंभीर के प्लान को लेकर खुलासा किया और कहा, “सबसे पहले, विकेट थोड़ा दो-तरफ़ा था.  एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे.  वर्मा ने मैच के बाद कहा, "गौतम सर ने मुझसे कहा कि तुम्हें परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होगी. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर हमें एक ओवर में 7-8 रन चाहिए तो मुझे हर ओवर में एक बाउंड्री की तलाश करनी चाहिए. हां, अगर बाएं-दाएं संयोजन की जरूरत है तो नंबर 3 पर मुझे आना होगा."

मैच विनर तिलक वर्मा ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "आर्चर और वुड वास्तव में तेज थे और अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन हम तैयार थे.  हम नेट्स में कड़ी मेहनत करते हैं, बिश्नोई को सलाह दी गई थी कि अपने शॉट खेलते समय शेप बनाए रखें और यह कारगर रहा. आपने देखा होगा कि उन्होंने जो दो बाउंड्री लगाईं, वह असाधारण थी.  इससे खेल खत्म करना आसान हो गया.'

Advertisement

बता दें कि बिश्नोई ने भारत की पारी के 18वें ओवर में तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से के खिलाफ एक चौका और 19वें ओवर में स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन के खिलाफ एक और चौका लगाया, जब छह गेंदों पर 6 रन की जरूरत थी, तब तिलक वर्मा ने जेमी ओवरटन की दूसरी  गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
दिल्ली के लिए केजरीवाल की ये है 15 गारंटी