Ind vs Eng T20I: बीसीसीआई ने जडेजा को कर दिया इशारा, यह बड़ा फैसला बहुत कुछ कहता है

Ind vs Eng T20I: बोर्ड के इस फैसले के बाद अब वह चर्चा सही लगने लगी हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा को लेकर चल रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ind vs Eng T20I: भारतीय टी20 टीम के ऐलान के बाद अब जडेजा को लेकर चर्चा और ज्यादा बढ़ गई है
नई दिल्ली:

India T20 Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान ही नहीं किया, बल्कि कुछ बड़े इशारे भी दिग्गजों को कर दिए हैं. चुनी गई टीम से बहुत हद तक साफ है कि यह वह "गंभीर टीम" है, जिसे अगले टी20 विश्व कप के लिए हेड कोच तैयार कर रहे हैं. घोषित टीम से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को आराम दिया गया, लेकिन अजित अगरकर एंड कंपनी ने दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा  संदेश दे दिया है. 

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Eng T20I: इन 5 खिलाड़ियों का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम से हुआ पत्ता साफ, इन 5 को मिली जगह

यह फैसला बहुत ही गंभीर है!

इंग्लैंड के खिलाफ घोषित टीम से ज्यादातर वह खिलाड़ी अब बाहर हो गए हैं, जो द्रविड़ की प्लानिंग का हिस्सा थे. वहीं, सेलेक्टरों ने इस टीम के जरिए रवींद्र जडेजा को बड़े फैसले से बड़ा संदेश दे दिया. पांच मैचों की सीरीज में टीम का उप-कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है. और इसे संदेश के रूप में भी देखा जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले दिनों से चल रही चर्चा सच साबित हो सकती है. पटेल का उप-कप्तान बनना अपने आप में संदेश दे रहा है कि वनडे टीम से शायद अब जडेजा का पत्ता कट सकता है.

Advertisement

कुछ ऐसा है अक्षर का रिकॉर्ड

हालिया समय में अक्षर पटेल ने बहुत ही ज्यादा प्रगति करते हुए खुद को गेंदबाज से एक उम्दा और भरोसेमंद ऑलराउंडर में तब्दील किया है. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ऊपरी क्रम में कई मौकों पर  पहले बैटिंग के लिए भेजा है. अक्षर ने अभी तक भारत के लए 66 टी20 मैच खेले हैं. और इन मैचों में उन्होंने 19.92 के औसत और 142.28 के स्ट्राइक-रेट से 498 रन बनाए हैं. इसमें उनका एक अर्द्धशतक भी शामिल हैं, तो वहीं बॉलिंग में यह लेफ्टी स्पिनर अभी तक 65 विकेट चटका चुका है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्सन 9 रन देकर 3 विकेट है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Andaman Nicobar Drugs: पुलिस ने 36000 करोड़ के ड्रग्स भट्ठी में जला दी | Breaking News